बलरामपुर मे प्रतिभागी खिलाड़ियों संबंधित कोच/मैनेजर/प्रधानचार्यो को सम्मानित किया

Coaches/Managers/Principals related to the participating players were felicitated in Balrampur
 
Coaches/Managers/Principals related to the participating players were felicitated in Balrampur
बलरामपुर /: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित माध्यमिक स्कूल खेल के तहत लखनऊ मे संपन्न हुए प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मेजनपद के बच्चों द्वारा प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त करने पर उप शिक्षा निदेशक /जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर मृदुला आनंद द्वारा मंगलवार को डाइट बलरामपुर मे प्रतिभागी खिलाड़ियों संबंधित कोच/मैनेजर/प्रधानचार्यो को सम्मानित किया।


डायट बलरामपुर मे आयोजित एक सम्मान समारोह मे शतरंज प्रतियोगिता मे प्रदेश मे उप विजेता रहने पर मॉडर्न इंटर कॉलेज के छात्र राज शुक्ला, भारतीय विद्यालय इंटर कालेज बलरामपुर के जयंत नाथ, स्वदेश नाथ, हाजी समाइल इंटर कॉलेज सहदुल्लानगर के छात्र राम किशन को प्रमाणपत्र व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। 


वहीँ प्रादेशिक टीम के कोच व मैनेजर रहे नसीम अहमद, हाजी स्मा.इ.का., पंकज कुमार पाण्डेय  एम वाई उस्मानी इ का उतरौला, उमेश चन्द्र तिवारी बी.एम. एस बलरामपुर, अर्पण पाण्डेय भारतीय वि.इ.का. उतरौला, जिला क्रीड़ा सचिव मो. सुहेल ए.ज़ी.हाशमी इ. का.सहदुल्लानगर को ट्रैक सूट देकर सम्मान किया वहीँ  प्रधानाचार्य बी.वि. इ.का. उतरौला कुमेश सरोज कोषाध्यक्ष , राकेश प्रताप सिँह प्रधानाचार्य एम पी पी इ का बलरामपुर, हरि प्रकाश वर्मा प्रधानाचार्य डी ए वी इ का बलरामपुऱ, रेखा देवी प्रधानाचार्य  बालिका इ का बलरामपुर, मारूफ खा  प्रधानाचार्य किसान इ का धवाई , भगवती प्रसाद शुक्ला अध्यक्ष मा शिक्षक संघ बलरामपुर  को अंगवस्त्र देकर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने सम्मानित किया सईद अहमद, मदन लाल, विनय कृष्ण मिश्रा सहित अन्य व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे ।

Coaches/Managers/Principals related to the participating players were felicitated in Balrampur

जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर मृदुला आनंद ने कहा स्कूलों मे खेल-कूद के बढ़ते स्तर से  पिछड़ा जनपद होने के बावजूद लगातार खिलाड़ी बड़े स्टेज पर पंहुच रहे हैँ।यह बहुत ही गौरव का विषय है की जनपद के स्कूली बच्चों ने इस बार प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रदेशीय प्रतियोगिता मे देवीपाटन मंडल का नाम रोशन किया है। सभी प्रधानाचार्य,व्यायाम शिक्षक  बधाई के पात्र है।


साथ ही इनके प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक का भी योगदान बहुत सराहनीय है।स्कूली खेलों मे जनपद की कई टीमों ने प्रदेश स्तर स्तरीय खेलों मे प्रतिभाग कर   बड़ी उपलब्धि हासिल की है। माध्यमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत  बलरामपुर जैसे छोटे शहर और ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैँ। यहाँ के बच्चों ने प्रदेश स्तर के बड़े मंच के खेलों मे हिस्सा लिया तो निश्चित ही बहुत कुछ सीखा है और आगे बढ़ने की प्रेरणा ली है ।

Coaches/Managers/Principals related to the participating players were felicitated in Balrampur


आगे यही बच्चे  कड़े मेहनत और नियमित अभ्यास के बल पर राष्ट्रीय स्तर, और अंतर्राष्ट्रीय तक के खेलों तक पंहुच कर जनपद का नाम रोशन करेंगे ।उन्होंने कहा की सभी प्रधानाचार्य अपने अपने स्कूल के बच्चों को अनिवार्य रूप से कम से कम तीन खेलों मे अवश्य प्रतिभाग कराएं जिससे प्रतिभावान खिलाडियों को एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा यह मेरा पहले से ही आदेश है की हर बच्चे को खेल कूद के लिए एक समुचित मंच मिलना चाहिए इसके लिएजनपद के प्रत्येक विद्यालय की कम से कम तीन खेल मे अवश्य प्रतिभागिता होनी चाहिए।

यसज़ीएफ आई द्वारा हर साल अंडर 14,अंडर 17और अंडर 19वर्ग के बालक /बालिकाओं को लगभग 30खेलों मे प्रतिभाग का अवसर प्रदान किया जाता है इसके लिए बच्चे आगे आएं और मेहनत करके खेल मे भविष्य बनाएं। क्यूंकि सरकार की मंशा खेलों के प्रति बिलकुल साफ है हमारे खिलाडियों को सुमुचित अवसर और संसाधनों के साथ पारदर्शिता मिल सके। स्कूली बच्चों के पास बहुत सुनहरा अवसर होता है यहीं से यह बच्चे लगभग सभी खेलों मे बेहतर प्रदर्शन के बल पर राष्ट्रीय स्तर के अंडर 19मे चयनित हो सकते हैँ और अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल की तरह देश के लिए खेल सकते हैँ

Tags