मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा  कोचिंग केयर  कॉम्प्लेस / सिक लाइन का दौरा
 

Visit to Coaching Care Complex/Sick Line by Divisional Railway Manager, Northern Railway, Lucknow
मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा  कोचिंग केयर  कॉम्प्लेस / सिक लाइन का दौरा
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय।) एस. एम. शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ ने चारबाग़ स्थित इलेक्ट्रिकल सिक लाइन कॉम्प्लेस, कोचिंग केयर  कॉम्प्लेस / सिक लाइन का निरीक्षण किया l
इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने सिक लाइन में सवारी  गाड़ियों के रख रखाव व उनके मेंटेनेंस हेतु किये जा रहे कार्य को गहनता पूर्वक देखा  तथा परखा एवं  उपस्थित रेलवे सुपरवाईजर्स को ट्रेन कोच मेंटेनेंस के कार्य को सतर्कता और  सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए उन्होने कहा कि रेलकर्मियों ने जो ज्ञान व अनुभव प्राप्त किया है, उसे वह अपने  अधीनस्थ  सहकर्मियों  के साथ अवश्य साझा करें, कार्य के दौरान ’शार्टकट’  न अपनाये । टीम वर्क से संरक्षा और मजबूत होती है। 
अपने निरीक्षण के अगले क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास फुट ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य को देखा एवं भीषण गर्मी को देखते हुए यात्री हेतु पीने के पानी की उपलब्धता को निरंतर बनाये रखने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश पारित किये साथ ही आपने लिनन वाशिंग प्लांट व कैश ऑफिस का भी निरीक्षण किया l

Share this story