आगरा मंडल में राष्ट्रीय बौद्ध महासभा की कमेटी का गठन, रूपेंद्रपाल सिंह को सौंपी मंडल अध्यक्ष की कमान 

Formation of committee of National Buddhist Mahasabha in Agra division, command of division president handed over to Rupendrapal Singh
Formation of committee of National Buddhist Mahasabha in Agra division, command of division president handed over to Rupendrapal Singh

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा आगरा मंडल की कमेटी का हुआ गठन मण्डल अध्यक्ष रूपेंद्रपाल सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष रामप्रकाश बघेल (आगरा), मण्डल महामंत्री डॉ. मुकेश चद्र गौतम (मथुरा), मण्डल संगठन मंत्री राजवीर सिंह बौद्ध

फिरोजाबाद), तथा मण्डल कोषाध्यक्ष आर. आर. भारती (मैनपुरी), कार्यकारिणी सदस्य श्रीपाल बाबूजी (आगरा) मनोनीत किए गए। राम प्रकाश बघेल उपाध्यक्ष, डाॅ.मुकेश चंद्र गौतम (मथुरा) महामंत्री, संगठन मंत्री आर.बी. सिंह (फिरोजाबाद) तथा मंडल कोषाध्यक्ष आर. आर. भारती (मैनपुरी) मनोनीत किए गए। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजारमन आनंद (पूर्व राज्यमंत्री) ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों से आशा और अपेक्षा की है। कि मण्डल के सभी जिलों की कमेटियों का गठन व श्रमण- संस्कृति और बुद्ध धम्म के प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करेंगे।

Share this story