अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध औचक जांच का आयोजन
इसी के अंतर्गत आज दिनांक 28.05.2024 को मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग एवं रेल सुरक्षा बल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध एक औचक जांच का आयोजन किया गया l इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 22922 (अंत्योदय एक्सप्रेस) के लखनऊ स्टेशन पहुँचने पर इस गाड़ी की सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 04 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से अप्रमाणित पानी की बोतलें निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचते हुए पकड़ा गया |
पूछताछ करने पर इन वेंडरों के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया I अतः इन चारों अनाधिकृत वेंडरों को पकड़कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल, लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया | ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा रु० 15/- मात्र के निर्धारित मूल्य पर यात्रियों को पीने के लिए रेलनीर उपलब्ध कराया जा रहा है I यात्री किसी भी प्रकार की सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें |