सीडीपीओ कार्यकत्रियों से समन्वय स्थापित कर उनको समय से बस में बिठायेंः-मंगला प्रसाद सिंह
Coordinate with CDPO workers and make them board the bus on time: Mangala Prasad Singh
Aug 16, 2024, 20:15 IST
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 17 अगस्त को लखनऊ में राज्यपाल महोदया की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम हेतु आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया।
जिलाधिकारी ने बताया कार्यकत्रियों को कार्यक्रम में ले जाने के लिए 3 बसें जिला मुख्यालय, 1 संडीला, 1 कोथावां तथा 1 बस बिलग्राम से जाएगी। उन्होने संबंधित सीडीपीओ को निर्देश दिये है कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी 200 कार्यकत्रियों से समन्वय स्थापित कर उनको समय से बस में बिठायें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कार्यकत्रियों बताया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।