Coronavaccine अखिलेश यादव के बयान पर student भी शर्म करता होगा

Coronavaccine अखिलेश यादव के बयान पर student भी शर्म करता होगा

न समझ है अखिलेश और राहुल - बृज भूषण शरण सिंह

- हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित भंडारे में पहुँचे थे राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्य्क्ष सांसद बृज भूषण शरण सिंह

बलरामपुर-तेल और गैस के बढ़ते दामों से बीजेपी सांसद चिंतित है।कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं इसको घटना चाहिए और वास्तव में चाहे तेल हो,गैस हो,महंगाई लगातार बढ़ रही है,यह चिंता का विषय है लेकिन इस पर मैं कोई नीतिगत बयान नहीं दे सकता हूं।श्री राम जानकी प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर बलरामपुर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे थे कैसरगंज से बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह।

उन्होंने कहा कि राम जानकी प्रतिष्ठा दिवस के रूप में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।और ये विदित है कि यह एक प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है।और बलरामपुर के आसपास लोगों की बहुत बड़ी श्रद्धा है इस मंदिर को लेकर के, लेकिन जैसा कि हम लोग सुनते आए हैं इस देश पर हजारों वर्ष तक हमले होते रहे और हमारा देश तब भी बना रहा और विदेशी आक्रान्ताओ के हमले के कारण हम कई सौ वर्षों तक गुलाम भी रहे।आजाद भारत में सन 1989 में इस मंदिर पर एक हमला हुआ था।एक सांसद था यहां पर, जिसने इस मंदिर के मुख्य भाग को कब्जा करवा दिया था और मैं बधाई देना चाहता हूं महेंद्र दास जी और पलटूराम जी को,बधाई भारतीय जनता पार्टी परिवार को,जिनके कारण मंदिर का मुख्य भाग जो आक्रांताओं के कब्जे में था उससे मुक्त हुआ। और मंदिर का भव्य गेट बनकर के यहां पर सुशोभित हो रहा है।

सांसद ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर जिस तरीके से अखिलेश यादव ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया। इंटर का विद्यार्थी भी महसूस करता होगा,उसने शर्म किया होगा कि यह हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जो रह चुके उनका बयान है।और राहुल गांधी पर उनके ही पार्टी के वरिष्ठ नेता उन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं ऐसे में उनके बयान का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

Share this story