सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र छात्राओं का मनोबल और विश्वास बढ़ाते हैं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, डॉ अनुराधा तिवारी, प्राचार्य, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय ने कहा कि, हम सभी शिक्षकों का फर्ज है कि हम छात्र छात्राओं के लिए सदैव खड़े हो। उन्होंने कहा कि, सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र छात्राओं का मनोबल और विश्वास बढ़ाते हैं। इनके माध्यम से समाज में हम एक अच्छा व्यक्तित्व दे पाते है। उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित सावन महोत्सव की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, हमारे छात्र-छात्राओं को हमारी संस्कृति के समीप लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विख्यात थिएटर आर्टिस्ट एवं सिने कलाकार, श्री त्रिवेणी संगम बहुगुणा ने कहा कि, थिएटर कला, सभी महाविद्यालयो में एक विषय के रूप में पढ़ाई जानी चाहिए और महाविद्यालय में सुसज्जित थिएटर होना चाहिए। थिएटर से और नाट्य कला से व्यक्तित्व का वास्तविक विकास होता है। उन्होंने सावन महोत्सव के आयोजन के लिए महाविद्यालय प्राचार्य की प्रशंसा की। प्रो रुचि खरे,भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, ने कहा कि सावन के मौसम में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से कला की प्रासंगिकता बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यदि महाविद्याल,य सांस्कृतिक क्लब की गतिविधियों को आगे ले जाते हुए थिएटर या नृत्य को विकसित करने की दिशा में कार्य करेगा तो वह और उनका संस्थान अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
छात्र रेवांशु राज और उनकी टीम ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर आशीष रावत, शिवम कुमार एवं रेवांशु राज ने कई सावन गीतों को सुना कर श्रोताओं का मन मोह लिया। छात्राओं अदिति मेहरोत्रा, कृतिका चकमोला एवं आस्था कुमारी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम का संचालन सौरभ सिंह ने किया। प्रो पायल गुप्ता, संयोजिका महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।छात्र-छात्राओं ने घिर आये बदरिया श्याम ना आए, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, रंगीलो सावन आयो रे जैसे गीतों पर गायन और नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। प्रो रश्मि सोनी ने कार्यक्रम के सफल समापन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो के के शुक्ला, प्रो एसपी शुक्ला, प्रो भारती पांडेय, प्रो बलवंत सिंह एवम महाविद्यालय के अनेक शिक्षको सहित बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।