सेंट जोसेफ विद्यालय समूह में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव का पर्व सजायी गयी रंगोली

The festival of lights was celebrated with great pomp in St. Joseph School Group, Rangoli was decorated
 
The festival of lights was celebrated with great pomp in St. Joseph School Group, Rangoli was decorated
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।धनवन्तरि त्रयोदशी व धनतेरस का पर्व दीपोत्सव - दीपमालिका सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड, रूचि खण्ड शाखाओं में विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। 

विद्यालय की रूचिखण्ड शाखा में डांडिया, सीतापुर रोड शाखा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही राजाजीपुरम् शाखा के नव-निर्मित नीरू स्मृति संकाय में रंगोली के साथ विधिपूर्वक लक्ष्मी गणेश पूजन किया गया और सभी को मिठाइयॉ बॉटी गयी।

इस अवसर पर सेंट जोजफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने सभी को धनवन्तरि जयंती व धनतेरस के साथ दीपावली की शुभकामनायें देते हुये सभी के स्वस्थ्य व समृद्ध रहने की कामना की।

प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को अपनी संस्कृति, परम्पराओं व त्यौहारों से परिचित कराने के उद्देश्य से विगत 28 वर्षाें से धनतेरस की शाम दीपोत्सव की परम्परा को निभाया जा  रहा है।

निदेशक श्रीमती नम्रता अग्रवाल ने सभी को उपहार प्रदान कर धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाये प्रदान की।

Tags