डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया व्यास पूजन,पुंडरीक महाराज ने की कथा प्रारम्भ
Deputy CM Brijesh Pathak did Vyasa Puja, Pundrik Maharaj started the story
Sun, 19 Jan 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।आयोजक अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि श्रीमदभागवत के प्रथम दिन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के द्वारा आरम्भ किया गया। पाठक जी ने कहा कि आज जो आयोजन हो रहा है वह प्रभु श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण जी की नगरी में आपके आगमन से धन्य हो गये।
पुंडरीक महाराज जी ने कथा प्रारम्भ करते हुए कहा यह कथा लक्ष्मण जी के बड़े भाई श्रीराम जी के यहाँ से अयोध्या से पधारे मणि छावनी जी से महाराज जी पधारे है जिनको नमन करते हुए श्रीचैतन्य महाप्रभु की दि व्य आज्ञा से वृंदावन के डा॰ पुण्डरीक गोस्वामी जी वैशवि प्रसार करते हुए ओजस्वी वाणी से साधु-स्वभाव सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । पूरा पंडाल राधारमण हो गया है।महाराज जी ने दो शब्दों में कथा 5 शब्दों में भागवत हैसेवा ही सबसे बड़ी भगती हैहमारे समाज में 5 विग्रह है चितपट, मिट्टी का विग्रह, धातु विग्रह, लकड़ी का विग्रह, पाषाण विग्रह हर भक्त अपने भाव से पूजा करता है।प्रत्येक अक्षर को आत्मसात करे। पूरा पंडाल राधा रमन के कीर्तन से रसमय हो गया।