राष्ट्र व समाज की सुख समृद्धि की कामना से कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

उन्होंने राष्ट्र व समाज की सुख समृद्धि की कामना करते हुए समाजसेवियों से गरीब अनाथ वर्ग का हर स्तर पर सहयोग करने का आह्वान किया। तरबगंज विधायक के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने राम सीता की झांकी का स्वागत करते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं समेत यज्ञ संयोजक ने बेलसर में हनुमान मंदिर व उमरी में वाराही देवी मंदिर में यज्ञ की सफलता के लिए पूजन अर्चन किया। पसका सूकरखेत में पतित पावनी सरयू में सैकड़ों श्रद्धालुओं के स्नान कलश में जल संचय के साथ कलश यात्रा संपंन हुई। कलश यात्रा में रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, पिंकू सिंह, गौरव सिंह, सत्यप्रकाश उपाध्याय व दुर्गा प्रसाद तिवारी शामिल रहे।
इनसेट:
सुरक्षा की रही मुस्तैद व्यवस्था
गोंडा। महाशतचंडी यज्ञ में श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. यू पी सिंह ने सुबह ही यज्ञ परिसर का भ्रमण कर थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज नरेंद्र प्रताप राय को सुरक्षा व यातायात के आवश्यक निर्देश दिए। कलश यात्रा के सुरक्षा के लिए उमरी बेलसर पुलिस चौकी व परसपुर पुलिस मुस्तैद रही।