राष्ट्र व समाज की सुख समृद्धि की कामना से कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

Devotees participated in the Kalash Yatra with the hope of prosperity and happiness of the nation and society
 
Devotees participated in the Kalash Yatra with the hope of prosperity and happiness of the nation and society
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोंडा में बेलसर ब्लाक के रगडगंज परसपुर हाइवे पर खमरौनी स्थित ज्वालामाई मंदिर से शनिवार को 25वें महाशतचंडी यज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ के संयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास उर्फ त्यागी बापू ने अयोध्या के वैदिक विद्वत मंडल के वैदिक मंत्रों के बीच यज्ञ का संकल्प लिया। 


 उन्होंने  राष्ट्र व समाज की सुख समृद्धि की कामना करते हुए समाजसेवियों से गरीब अनाथ वर्ग का हर स्तर पर सहयोग करने का आह्वान किया।   तरबगंज विधायक के प्रतिनिधि  विनोद पांडेय ने राम सीता की झांकी का स्वागत करते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं समेत यज्ञ संयोजक ने बेलसर में हनुमान मंदिर व उमरी में वाराही देवी मंदिर में यज्ञ की सफलता के लिए पूजन अर्चन किया।   पसका सूकरखेत में पतित पावनी सरयू में सैकड़ों श्रद्धालुओं के स्नान कलश में जल संचय के साथ कलश यात्रा संपंन हुई। कलश यात्रा में रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, पिंकू सिंह, गौरव सिंह, सत्यप्रकाश उपाध्याय व दुर्गा प्रसाद तिवारी शामिल रहे। 


   इनसेट:
सुरक्षा की रही मुस्तैद व्यवस्था 
गोंडा। महाशतचंडी यज्ञ में श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी डा.  यू पी सिंह ने सुबह ही यज्ञ परिसर का भ्रमण कर थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज नरेंद्र प्रताप राय को सुरक्षा व यातायात के आवश्यक निर्देश दिए। कलश यात्रा के सुरक्षा के लिए उमरी बेलसर पुलिस चौकी व परसपुर पुलिस मुस्तैद रही।

Tags