पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण, मिशन शक्ति आदि के सम्बन्ध में की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
* थाने स्तर पर सक्रिय टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की जाये तथा पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों को निरन्तर रूप से चेक किया जाये।
* माफियाओं एवं संगठित अपराधियों तथा उनके गिरोह के सदस्यों के क्रियाकलापो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
* सभी जनपदो के व्यपारिक संगठनो के साथ नियमित बैठक कर उनकी समस्याओ
का सम्यक निस्तारण कराया जाये।
* थानो पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर की प्रवृष्ठियों का गहराई से परिशीलन कर आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विगत वर्षों अथवा वर्तमान में कोई समस्या दृष्टिगोचर
हो तो उसका समय से निस्तारण कराया जाये।
* भीड़-भाड वाले क्षेत्रो में पुलिस विजिविलटी बनाये रखा जाये तथा नियमित रूप से पैदल गस्त (Foot Petroling) के दौरान बाजारो, स्कूलो, सर्राफा मार्केटो, बैंको व एटीएम के आसपास प्रभावी चेकिंग करायी जाये।
* महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओ एवं बच्चो सम्बन्धी अपराधों को गम्भीरता से लेकर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करें एवं मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाया जाये।
* महिला एवं बीट पुलिस कर्मियों को निरन्तर बीट में भेजा जाये तथा महिला आरक्षियों की क्षमताओ का बेहतर प्रयोग किया जाये, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बीट में महिलाओं से जनसंवाद कर उनकी समस्याओ / शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए समय से निस्तारण कराया जाये।
* थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क को संक्रिय रखा जाये, तथा आने वाली महिलाओ की समस्याओं के निस्तारण में महिला हेल्प डेस्क का समुचित प्रयोग किया जाये।
* सभी कमिश्नरेट / जनपद प्रभारी द्वारा अपने-अपने जनपदो में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के वर्नेबल क्षेत्रों को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।
* समस्त अधिकारीगण समय से कार्यालय में उपस्थित रह कर जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराये तथा उच्च अधिकारी द्वारा निरन्तर इसकी समीक्षा की जाये तथा जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद बनाये रखा जाये।
* मानव सम्पदा पोर्टल पर डाटा फीडिंग हेतु बनाये गये नोडल अधिकारी समय से कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
* वांछित / मफरूर अपराधियों के विरूद्ध कार्ययोजना तैयार कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।
* गोवध / गो-तस्करी की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा गोवध के प्रकरणो में गम्भीरता से विवेचनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।