समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी०एल०एम० प्रतियोगिता सकुशल संपन्न

Under the Samagra Shiksha Abhiyan, the Divisional Level Science Exhibition and TLM Competition was successfully completed.
 
sZDfsd

लखनऊ, 15 अक्टूबर 2025।  समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी०एल०एम० (शिक्षण-अधिगम सामग्री) प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज, लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन लखनऊ मंडल के छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा को तलाशने, तराशने और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।

राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व: इस प्रतियोगिता के जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएँ और टी०एल०एम० प्रतियोगिता के सभी 10 विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाएँ अब राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपने मॉडल और सामग्री का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा और मुख्य अतिथि के विचार

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उप शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल, रेखा दिवाकर ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

  • डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा, "ये निरंतर होने वाली प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने का एक सशक्त माध्यम हैं।" उन्होंने छात्रों को अनुभवों का लाभ उठाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

  • रेखा दिवाकर ने टी०एल०एम० के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से छात्र अमूर्त अवधारणाओं को मूर्त रूप में देख सकेंगे और विषय से बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे।

  • डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, ने कहा, "ऐसी प्रदर्शनी न केवल विज्ञान में गहरी रुचि जगाती है, बल्कि प्रयोगों, नवाचारों और खोजों के माध्यम से समग्र सोच और तर्क क्षमता विकसित करने के सूक्ष्म अवसर भी प्रदान करती है।"

io[io

प्रतियोगिता का विवरण

प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक ज्ञान का प्रदर्शन किया:

  • विज्ञान प्रदर्शनी: जूनियर संवर्ग से 17 और सीनियर संवर्ग से 14 मॉडल प्रदर्शित किए गए।

  • टी०एल०एम० प्रतियोगिता: शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा 10 विषयों में कुल 41 शिक्षण-अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) का प्रदर्शन किया गया।

पुरस्कार वितरण और विजेता

कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार, ब्राइटलैंड स्कूल के डायरेक्टर रीना मानस और जॉइंट डायरेक्टर रचित मानस द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। जूनियर एवं सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ₹4000 नगद और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ₹2000 नगद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

विजेताओं की सूची (विज्ञान प्रदर्शनी)

संवर्ग स्थान नाम एवं संस्थान मॉडल का शीर्षक
सीनियर प्रथम अमन मंसूरी (श्री बरखण्डी वि०ई०का० शिवगढ़ रायबरेली) सूचना संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी
द्वितीय आर्यन कुमार, ईशान मिश्रा (आर्मी पब्लिक स्कूल एस०पी० मार्ग लखनऊ) सूचना संचार
जूनियर प्रथम आराध्य गिरी (पं० दीनदयाल उपा०सा०वि०मा०ई०का० लखीमपुर खीरी) मानव कल्याण में जीव विज्ञान
द्वितीय अभिषेक कुमार (कृषक इंटर कॉलेज महोली सीतापुर) वैकल्पिक ऊर्जा

ufyigy

टी०एल०एम० प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाएँ (विषयवार)

विषय नाम एवं संस्थान टी०एल०एम० का शीर्षक
भौतिक विज्ञान अनिल कुमार पाण्डेय (पी०एम० श्री राजकीय इंटर कॉलेज डीह रायबरेली) रिफ्लेक्शन टी०आई०आर० मैग्नेटिज्म
रसायन विज्ञान सैयद मोहम्मद एजाज (राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी) वी एस ई पी आर सिद्धांत एवं प्रमाणिक कक्षक
जीव विज्ञान दीप्ती विश्वकर्मा (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोस भरोसा, लखनऊ) कोशिका
गणित आशीष कुमार यादव (राजकीय हाईस्कूल ज्ञानसिंह पुरवा लखीमपुर) त्रिकोणमिति का परिचय
नागरिक शास्त्र डॉ. सुषमा त्रिपाठी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड लखनऊ) मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य
अंग्रेजी हुमा परवीन (पंडित दीनदयाल उपाध्याय रा० मा० इंटर कॉलेज हरिपुर निहरथा रायबरेली) ए लेटर टू गॉड लिटरेचर
हिंदी कुसुम देवी (राजकीय हाई स्कूल ग़ूम लखीमपुर) गद्य, पद्य, व्याकरण, अनुवाद, मुहावरा
अर्थशास्त्र दुर्गा प्रसाद (राजकीय हाईस्कूल लाखून लखीमपुर) मुद्रा और साख
भूगोल सुचित्रा कुशवाहा (राजकीय हाई स्कूल तामसगढ़ रायबरेली) खनिज संसाधन
इतिहास सुनीता लाल लाल (राजकीय हाई स्कूल पूरे त्रिवेदी रायबरेली) राष्ट्रवाद का उदय महात्मा गांधी एवं प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों में भी वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रतिष्ठित प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों ने निर्णायक मंडल के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Tags