दिव्यांग मैराथन "ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की उड़ान"
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। गुड़गांव के सेक्टर 29 में दिव्यांग मैराथन का आयोजन ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स द्वारा किया गया, जिसे यूनिवर्सल रनर्स मैराथन ने प्रयोजित किया।
दिव्यांग मैराथन के आयोजन का मकसद भारत में दिव्यांगता के प्रति भेदभाव, कलंक और रूढ़िवादिता जैसी बाधाओं को दूर करना है तथा दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। लोगों को उन क्षमताओं के बारे में शिक्षित करना है जो दिव्यांग व्यक्तियों के पास हैं, विकलांगता के प्रति समाज के दृष्टिकोण को बदलना है।
दिव्यांग मैराथन की लीडर राखी पाण्डेय थी एवं नज़मा, ललिता, जागृति और गोविंदा द्वारा दिव्यांग मैराथन को मैनेज किया गया। आमिर सिद्दीकी (संस्थापक-ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) ने कहा कि जब कोई मनुष्य अपनी शारीरिक बाधाओं को नज़र नदाज़ करके दृढ़ निश्चय मनोबल सहित किसी भी प्रकार से कठोर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करता है
तो मंजिले खुद ब खुद उसका इन्तेजार करने लगती है। ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स रेट्रोफिटेड स्कूटी से लगभग भारत के 18 राज्यों में जागरूकता राइड (अतुल्य भारत, सुगम्य भारत, बलात्कार मुक्त भारत, ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि) कर चूका है,
इस कार्य के लिए ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, डॉ. बत्रा पीपल चॉइस अवॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल और वर्ल्ड बुक ऑफ टैलेंट रिकार्ड्स द्वारा सम्मानित किया जा चूका है। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने में सहायता भी करती है, कोरोना की पहली और दूसरी खतरनाक लहर में भी दिव्यांगों के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।