एसकेडी एकेडमी में दीपावली उत्सव — हर्ष, उदारता और एकता का संदेश
Diwali Celebration at SKD Academy – A Message of Joy, Generosity and Unity
Sun, 19 Oct 2025

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पांडेय)
एसकेडी एकेडमी के सभी शाखाओं में प्रकाश पर्व दीपावली को हर्ष, श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर आनंद, एकता और खुशियों की चमक से जगमगा उठा। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर इस त्योहार को साझा प्रसन्नता और सौहार्द के साथ मनाया।
उत्सव के दौरान विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को उपहार एवं मिठाइयाँ भेंट की गईं, जिससे पूरे एसकेडी परिवार में अपनत्व और मुस्कान का माहौल छा गया।
इस अवसर पर श्री मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, सकारात्मकता और सफलता का उजाला फैलाए।”
श्रीमती निशा सिंह, उपनिदेशक, ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को मानसिक शांति व शारीरिक स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दीं और समग्र स्वास्थ्य एवं संतुलित जीवनशैली के महत्व पर बल दिया।
दीपावली पर्व को और अर्थपूर्ण बनाने के लिए एसकेडी एकेडमी के विद्यार्थियों ने सोहनलाल बॉयज़ स्कूल (राजेंद्र नगर), चेशायर होम (साउथ सिटी) और वृद्धाश्रम (राजाजीपुरम) का दौरा किया। इन यात्राओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा, करुणा और दान की भावना को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगों को दीपावली उपहार और मिठाइयाँ भेंट कीं, जिससे उनके चेहरों पर आनंद और अपनापन झलक उठा।
विद्यालय परिसर में रेनबो सोसाइटी फॉर डिफरेंटली एबल्ड द्वारा 17 एवं 18 अक्टूबर 2025 को विशेष दीपावली स्टॉल का भी आयोजन किया गया। यह संस्था विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाती है। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा प्रेमपूर्वक बनाए गए अरोमा कैंडल्स, दीये और तोरण प्रदर्शित किए गए, जो समावेशिता और उत्सव की सच्ची भावना का प्रतीक रहे।
इन प्रेरणादायक गतिविधियों के माध्यम से एसकेडी एकेडमी ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनाओं के विकास के लिए भी समर्पित है। संस्था का उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को ऐसा नागरिक बनाना है, जो हर त्योहार को अर्थपूर्ण, संवेदनशील और साझा आनंद के साथ मनाए।
