मिसेज़ इंडिया का खिताब जीतने वाली डॉक्टर प्रतिभा सचान का लखनऊ में जोरदार स्वागत किया गया
मिसेज इंडिया, द गॉडेस फेस्टिवल सीजन 2 का आयोजन किया गया था
राजस्थान प्रांत के जयपुर सिटी में मई माह में मिसेज इंडिया, द गॉडेस फेस्टिवल सीजन 2 का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का खिताब प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सचान ने अपने नाम किया था। डॉ प्रतिभा सचान जो कि लखनऊ स्थित सेंटर फॉर न्यूरोसाइंसेज़ एंड ट्रामा हॉस्पिटल एवं बाराबंकी स्थित अर्नव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन की निदेशक भी हैं, ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और विजेता रही थी जबकि उप विजेता प्रवीण अंगुलिया एवं मनु चौधरी बनी थी। डॉ प्रतिभा सचान ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी क्षेत्र के महिलाओं को आकर्षित करती है। इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती है।
लखनऊ के गोल्फ क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
डॉ प्रतिभा सचान कि इस उपलब्धि के लिए लखनऊ के गोल्फ क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की कई मशहूर हस्तियां नक्षत्र फाउंडेशन की डॉ ऋचा आर्या, रेखा झा, डॉ अशोक निराला, डॉ नारायण प्रसाद, डॉ कमल किशोर व आयोजक भी शामिल रहे। डॉ प्रतिभा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने संस्थान के सहयोगियों, स्टाफ व परिवार के सदस्यों को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, प्रतिभागियों को विवाहित होना चाहिए। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मशहूर अभिनेत्री डॉ अदिति गोवित्रिकर जज और ग्रूमर की भूमिका में थीं। मशहूर अभिनेत्री और मॉडल नेहा धूपिया ने प्रतियोगिता को निर्णायक मंडल बनाया गया था।