डॉक्टर सौरभ जैन आर्थोस्कोपिक सर्जन एवं अन्य डॉक्टर ने हेल्प टॉक किया

Dr. Saurabh Jain Arthroscopic Surgeon and other doctors did help talk
 
Dr. Saurabh Jain Arthroscopic Surgeon and other doctors did help talk
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। संस्था राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन एवं लखनऊ का सुविख्यात हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल में आमजन के लिए हेल्थ  टॉक का आयोजन किया गया , जिसमे हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर अभिनव कुमार चीफ कंसलटेंट गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी और हेपटोलोजी, डॉ वसीम राजा कोलोरेक्टर सर्जन ,लखनऊ के जाने-माने डॉक्टर सौरभ जैन आर्थोस्कोपिक सर्जन आप सभी लोगों ने हेल्प टॉक किया एवं आपके सवालों का जवाब भी दिया।

राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षता डॉक्टर अर्चना विमल ने बताया कि उनकी संस्था अब तक 518 निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन कर चुकी है एवं गरीब बच्चों का की गंभीर बीमारी जैसे कैंसर,  हाइड्रोसेफालस ,लिवर ट्रांसप्लांट का खर्चा भी उनकी संस्था उठाती रहती है आज के कार्यक्रम में राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन ने 251 डॉक्टर एवं समाजसेवियों का सम्मान का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 108 संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर नई दिल्ली के प्रमुख महंत ओम प्रकाश गिरी जी महाराज उपस्थित  रहे।


राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ योगेश विमल ने बताया कि उनका नया कार्यक्रम स्टॉप रेप नाउ का पोस्टर भी लॉन्च किया जो कि जल्दी ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यह कार्यक्रम एक अलग तरह का कार्यक्रम होगा तो महिलाओं की सेफ्टी को लेकर किया जाएगा उन्होंने बताया कि राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन आए हुए सभी समाजसेवियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता है जिसमें मुख्यतः ज्योति गुप्ता जी एंकर प्रदीप शुक्ला जी धीरज गिहार पूजा जी प्रीति जी अरुण जी गुंजन जी रेखा दीदी मनोरमा जी नितिन तिवारी जी जानवी जी खुशबू जी शालिनी जी अनुज जी नेहा जी आदि का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

Tags