डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,  सच्चे अर्थों में राष्ट्रधर्म का पालन करने वाले साहसी, निडर एवं जुझारु कर्मयोद्धा थे:त्रयंबक त्रिपाठी

Dr. Shyama Prasad Mukherjee was a brave, fearless and combative warrior who followed national duty in true sense: Trayambak Tripathi
Dr. Shyama Prasad Mukherjee was a brave, fearless and combative warrior who followed national duty in true sense: Trayambak Tripathi
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने मुखर्जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर बोलते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं संचालन महामंत्री ओम वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके संस्मरणों को स्मरण करते हुए बताया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक, राष्ट्रीयता के समर्थक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होंने कहा कि जब जब भारत की एकता, अखण्डता एवं राष्ट्रीयता की बात होगी तब डॉ. मुखर्जी द्वारा राष्ट्रजीवन में किये गए योगदान की चर्चा अवश्य होगी। डॉ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। इसके लिए संसद के अपने भाषण में उन्होंने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तात्कालीन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. मुखर्जी निरन्तर राष्ट्र श्रद्धा के प्रतीकों का मान एवं रक्षण करते रहे। वे सदैव देशहित में स्वदेशी चेतना, स्वदेशी जीवन पद्धति, स्वदेशी वेशभूषा तथा स्वदेशी संस्कार के प्रकटीकरण पर बल दिया। वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रधर्म का पालन करने वाले साहसी, निडर एवं जुझारु कर्मयोद्धा थे।

आज डॉ. मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की बागडोर अपने हाथों में ली है, तब से कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने, भारतीय संस्कृति की शिक्षा एवं संस्कार को आधार मानते हुए सारे विश्व में इसके प्रसार के लिए वे अग्रदूत की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मोदी ने डॉ. मुखर्जी के व्यापक दृष्टिकोण एवं भारत को लेकर उनके सपनों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से प्रस्तुति दी है। देश और दुनिया में उनकी विचारधारा एवं सपनों को प्रभावी ढंग से न केवल प्रस्तुति दी है बल्कि उन अधूरों सपनों को पूरा भी करने की ओर डग भरे हैं।

जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने को समर्पित रहा। जिलाध्य ने बताया कि देश में स्थापित भाजपा की nda सरकार मुखर्जी के सपनों को पूरा कर रही है। जो कश्मीर कभी आग और आतंक की भेंट चढ़ा रहता था आज वह शांति,  सौहार्द, पर्यटन और विकास का पर्याय बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए तन मन से समर्पित है। प्रधानमंत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज उन सभी संकल्पों को पूर्ण कर रहा है जिसका स्वप्न कभी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था।

संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं मुख्य अतिथि त्रयंबक त्रिपाठी ने पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा श्री कृष्ण शास्त्री राजीव रंजन मिश्रा राम बहादुर सिंह रामकिशोर गुप्ता गुड्डू एवं विद्याराम वर्मा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से सांसद जयप्रकाश रावत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष अशोक सिंह क्रय विक्रय अध्यक्ष सुशील अवस्थी छोटे महाराज अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेश अभिनेत्री सिद्ध प्रताप मौर्य संदीप सिंह प्रीतेश दीक्षित महामंत्री अनुराग मिश्रा मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ला नीतू चंद्रा जय देवी राजपूत मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक प्रचारमंत्री संदीप अवस्थी कार्यालय मंत्री अतुल सिंह सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता सत्यम शुक्ला मोर्चा अध्यक्षगण अलका गुप्ता आकाश सिंह विश्वराज सिंह सरताज खा राजाबक्श सिंह पारुल दीक्षित कछौना नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज शुक्ला ब्लॉक प्रमुखगण अविनाश मिश्रा नगर अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षगण सहित  तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story