लेफ्टिनेंट के पद पहुंचे दुर्गेश सिंह का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया भव्य स्वागत

All India Ex-Servicemen Service Council gave a grand welcome to Durgesh Singh who reached the rank of Lieutenant
All India Ex-Servicemen Service Council gave a grand welcome to Durgesh Singh who reached the rank of Lieutenant
लखनऊ डेस्क  (आर एल पाण्डेय)। हरदोई जिले के 4 राजपूत में सेना की 14 साल की सर्विस करने के बाद हवलदार के पद पर तैनात रहते हुए कमीशन लेकर सेना में अधिकारी रैंक में लेफ्टिनेंट के पद पहुंचे दुर्गेश सिंह का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरदोई की तरफ से कंपनी गार्डन के शहीद उद्द्यान में भव्य स्वागत किया गया,


जिला अध्यक्ष राहुल सिंह फ़ौजी ने दुर्गेश जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया , दुर्गेश जी ने बताया कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी अंततः उन्हें कामयाबी मिली, क्यूंकि कोशिस करने वालों की कभी हार नही होती, जिले के तमाम पूर्व सैनिकों एवं देश भक्तों ने बड़े ही जोश के साथ उनका स्वागत किया,

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरदोई हमेशा वर्तमान सैनिक एवं पूर्व सैनिकों के हित एवं सम्मान में तत्पर रहता हैं, इस मौके पर संगठन अध्यक्ष राहुल सिंह फौजी के साथ पूर्व सैनिक फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री, संगठन संरक्षक कैप्टन राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कैप्टन शिववीर सिंह चौहान, सूबेदार,गया प्रसाद, सुबेदार सुशील कुमार सिंह, हवलदार सुशील सिंह, नगर अध्यक्ष सुबेदार जितेंद्र सिंह चौहान, बलबीर सिंह, समाजसेवी अंकित सिंह परमार, अभिषेक सिंह, अतुल द्विवेदी, कैप्टन राममूर्ति, खेमकरण साहब, पुनीत सिंह चंदेल, सुशील अवस्थी छोटे महाराज अध्यक्ष सहकारी क्रय विक्रय समिति, संजू श्रीवास्तव संगठन मंत्री पतंजलि सेवा समिति व संपूर्ण महिला टीम समेत सभी देश भक्तों ने स्वागत समारोह में भाग लिया।

Share this story