खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया
 

An effective checking campaign was conducted against people drinking alcohol in the open
An effective checking campaign was conducted against people drinking alcohol in the open
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। लखनऊ में दिनांक 07.06.2024 को रात्रि 20.00 बजे से 22.00 बजे तक स्ट्रीट फूड वेंडर्स की दुकानों विशेष रुप से विभिन्न स्थानों पर लगने वाली नानवेज की छोटी-छोटी दुकाने (स्टाल) पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया,
जिसमें सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत टीम बनाकर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता के साथ 171 स्थानों पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान लगभग 2835 वाहन व 4398 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें कुल 158 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 493 वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत ई-चालान एवं 04 वाहनों को सीज किया गया। तथा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 06 व्यक्तियों का चालान किया गया।

Share this story