मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों को पीने हेतु शुद्ध पेय जल की उपलब्धता की व्यापक व्यवस्था
मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में यात्रियों हेतु निरंतर सुचारू जलापूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस विषय में एक विशेष कार्ययोजना का निर्धारण किया गया है । इस योजना का अनुसरण करते हुए मंडल के कुल 19 स्टेशनों को चिन्हित करते हुए इनपर कुल 124 वाटर वेंडिंग मशीनों को लगाया जाएगा। जिसके तहत लखनऊ स्टेशन पर 15, अयोध्या धाम जं पर 06 एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर 07 वाटर वेंडिंग मशीनों को लगाया जा चुका है एवम वाराणसी जं. स्टेशन पर 15 वाटर वेंडिंग मशीनों को लगाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। जबकि अन्य शेष वाटर वेंडिंग मशीनों को स्टेशनों पर लगाने की दिशा में कार्य जारी है। इन वाटर वेंडिंग मशीनों पर निम्न दरों पर पानी की उपलब्धता कराई जा रही है :-
मात्रा कंटेनर के साथ बिना कंटेनर
300 मिली रु.3/-(ग्लास) रु.2/-
1/2 ली.बोतल रु.5/- रु.3/-
1 ली. बोतल रु.8/- रु.5/-
2 ली. बोतल रु.12/- रु.8/-
3 ली. बोतल। रु.25/- रु.20/-
साथ ही मंडल के 09 स्टेशननो पर क्रमशः लखनऊ, वाराणसी जं., अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट, अकबरपुर, शाहगंज, सुलतानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ एवं रायबरेली स्टेशनों पर मुख्यतः रु. 15/- के निर्धारित मूल्य पर बोतल बंद रेलनीर यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है तथा मंडल के अन्य स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा प्रमाणित हेल्थ प्लस, जोवियल, मानिया एवं किंग रॉयल ब्रांड के बोतल बंद पेयजल यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वर्तमान गर्मी के मौसम के दृष्टिगत समुचित रूप से पेयजल आपूर्ति की दिशा में मंडल के 40 छोटे बड़े स्टेशनों पर कुल 96 वाटर कूलर कार्य कर रहे हैं
तथा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मानकनगर, डलमऊ, बाबतपुर एवं शिवपुर स्टेशनों पर भी वाटर कूलरों की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस दिशा में सुनिश्चित की जाने वाली अन्य गतिविधियों में संबंधितों द्वारा वाटर वेंडिंग मशीनों, नलों एवं हैण्डपम्पो की कार्यदक्षता की नियमित निगरानी करना, जलापूर्ति संबंधी निरीक्षण करना जल स्रोतों,संयंत्रों एवं संसाधनों का उचित रखरखाव एवं इनकी कार्यक्षमता की निरंतर मॉनिटरिंग करना, मंडल की स्काउट एवं गाइड संस्था को जलापूर्ति हेतु प्रेरित करना, आवश्यकता पड़ने पर जल आपूर्ति हेतु सामाजिक संगठनों एवं जनकल्याणकारी संस्थाओं से सामंजस्य बनाना एवं राज्य सरकार के जल संसाधन विभागों से सहयोग लेते हुए तथा स्टेशनों व गाड़ियों पर जलापूर्ति संबंधी औचक निरीक्षण करते हुए पानी की आपूर्ति कराए जाने की नीति को अमल में लाया जा रहा है।