चुनाव अधिकारी विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, संदीप कुमार ने नवनिर्वाचित कमेटी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

Election officers Vishal Kohli, Saurabh Sharma, Sandeep Kumar extended hearty congratulations to the newly elected committee.
 
Election officers Vishal Kohli, Saurabh Sharma, Sandeep Kumar extended hearty congratulations to the newly elected committee.

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। राजाजीपुरम् परिक्षेत्र उघोग व्यापार मण्डल की इकाई पुराना टेैम्पो स्टैण्ड उघोग व्यापार मण्डल के चुनाव अधिकारी विशाल कोहली सौरभ शर्मा संदीप कुमार ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि नामांकन पत्र जांच एंव नामांकन पत्र वापसी के बाद अध्यक्ष दीपक कुमार सहगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद वरिष्ठ महामंत्री जसवीर सिंह इरोज महामंत्री इं0 सिद्धार्थ सिंह ऋषि जैन मंत्री प्राशुल तिवारी संजय कुमार गुप्ता सुनील कुमार कृष्णनानी संगठन मंत्री कुलदीप तलवार कोषाध्यक्ष अशोक रूपेजा को घोषित किया गया।

लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष अनूप द्धिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीशू अरोडा, नीरज चक्रवर्ती उपाध्यक्ष नीलेश नागपाल, संध्या सिक्का, दीपक तलवार को घोषित किया और नव गठित टीम को फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामानाएं दी।

चुनाव अधिकारी विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, संदीप कुमार ने नवनिर्वाचित कमेटी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
मुख्य रूप से उमेश शर्मा विशाल कोहली सौरभ शर्मा संदीप कुमार, राजाजीपुरम परिक्षेत्र के महामंत्री सुशील तिवारी उपस्थित रहे।

Tags