"सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत "आत्मनिर्भर भारत "विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
Speech competition organized on the topic "Self-reliant India" under "Seva Pakhwada"
Sep 28, 2024, 07:26 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग ,लखनऊ विश्वविद्यालय में उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देश पर "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत "आत्मनिर्भर भारत "विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता में स्नातक,परस्नातक एवम शोध छात्रों ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता में 16 छात्रों ने सेभाग किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो.रश्मीकुमार ने की तथा प्रो.योगेंद्रप्रत सिंह,प्रो.अलका पांडे ,प्रो. हेमांशु सेन एवम प्रो.पवन अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित किया। विजयी छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किया गया।प्रथम पुरुस्कार स्वर्णिम सिंह(एम. ए.प्रथम सेमेस्टर),द्वितीय पुरुस्कार अभिषेक मिश्र(पी एच. डी.)तथा तृतीय पुरूस्कार अभिषेक वचन यादव को प्रदान किया गया।इस अवसर पर विभागीय शिक्षकों के साथ डॉ.अजीत सिंह, डॉ.सत्यप्रकाश ने निर्णायक किभूमिका में रहे।