परीक्षा परिणाम घोषित: हौसला अफजाई के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सर्टिफिकेट व पुरस्कार

Examination results declared: Meritorious students received certificates and awards for morale.
Examination results declared: Meritorious students received certificates and awards for morale.
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)मंगली पुरवा स्थित डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों के चेहरे आज  उस समय खिल उठे जब उनके हाथों में  उनकी साल भर की मेहनत का परीक्षा परिणाम पहुंचा इसके अलावा अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जब मेडल्स प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।    

विद्यालय के संस्थापक अखिलेश सिंह ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों की शिक्षा तथा दीक्षा पर बहुत ध्यान दें पढ़ाई के साथ-साथ वे संस्कारवान बने ऐसा प्रयास किया जाए। उनको थोड़ा सा समय अवश्य दें। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ आए अभिभावकों से अपील की की 13 में को मतदान के दिन अपने परिवार के साथ अपना वोट डालने जरूर जाएं, मतदान के लिए अभी से अनवरत लोगों को जागरुक करते रहें। इस मौके पर कुछ बच्चों ने भी अपने से बड़ों से मतदान करने की अपील की है।

Examination results declared: Meritorious students received certificates and awards for morale.
 विद्यालय प्रबंधक  मुकेश सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने के लिए बधाई दी तथा अन्य सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह भी मेहनत कर अगले सत्र में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने की तैयारी करें। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में अंशुल वर्मा, अर्पित मिश्रा, आदर्श कुमार राठौर ,हर्षिता, दयानिधि ,आयुष, गुप्ता, शोभित कुमार मौर्य ,अदिति ,सृष्टि तिवारी , चिराग गुप्ता ,शुभ गुप्ता ,अमन कश्यप,इशिता मिश्रा , अंश गुप्ता,वैशाली देवी रहे । 


द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में  अंशिका सिंह, अनिमेष कुमार वर्मा, अनुराग वर्मा, दिव्यांजलि ,समीर गाजी, अक्षय कुमार, जिज्ञासा सिंह, रुद्रांश सिंह ,सार्थक, सुहानी वर्मा ,अदिति सक्सेना, मयंक मिश्रा ,खुशी गुप्ता,स्वाति वर्मा ,अभिषेक गुप्ता, कंचन वर्मा ,तान्या सिंह आदि रहे । 

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में  अभिनव तिवारी, मनन मिश्रा, दुर्गा शर्मा ,साक्षी पाल, अनुकर्ष पाल, आरती पाल ,हर्ष वर्मा ,आयुषी गुप्ता,आलिया, प्रियंका, दिव्या सिंह,आस्था वर्मा ,अदिति सिंह, अभिराज ,दीपांशु राजवंशी, आस्था गुप्ता ,अनुष्का राज, केशव सिंह, झलक आदि रहे । 

इस अवसर पर  प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने सभी बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया भूमिका सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय शिक्षिका  विनीता शुक्ला, अर्पिता सिंह, सोनी तिवारी ,कविता गुप्ता ,शशिबाला, सोनम शुक्ला, पूजा सिंह, अपर्णा, पूनम सिंह ,पूजा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Share this story