स्टेशन की कार्यप्रणाली को परखा, निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी प्राप्त की

Examined the functioning of the station, obtained information about the works under construction
Examined the functioning of the station, obtained information about the works under construction
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).महाकुंभ-2025 के सुचारु संचालन एवं मेला के सम्बन्ध में की जाने वाली अग्रिम तैयारियों का अवलोकन करने के लिए महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, श्री अशोक कुमार वर्मा का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मण्डल में आगमन हुआ है I

अपने इस कार्यक्रम के तहत विगत दिवस पर उन्होंने प्रयाग क्षेत्र में स्थित उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया I अपने इस निरीक्षण के दूसरे दिन आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को महाप्रबंधक का आगमन मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर हुआ I प्रयाग से वाराणसी आते समय महाप्रबंधक ने प्रयागराज-जंघई-वाराणसी रेलमार्ग की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा एवं जंघई जं. स्टेशन पर पहुंचकर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों सहित स्टेशन की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली का अवलोकन किया I


 वाराणसी ज. स्टेशन पर पहुंचकर महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं. स्टेशन का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर सम्पन्न हो चुके तथा प्रगतिशील कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा स्टेशन की कार्यप्रणाली को परखा I महाप्रबंधक ने कुम्भ मेला अवधि के दौरान प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं तथा यात्रियों के बड़ी संख्या में वाराणसी आगमन की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए अपना आज का निरीक्षण किया I उन्होंने प्रस्तावित होल्डिंग एरिया, सेकंड एंट्री, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, प्लेटफॉर्म तथा परिसर का अवलोकन किया तथा यात्री सुविधाओं को जांचा I

कुम्भ मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त व्यवस्थाओं को समुचित रूप से उपलब्ध कराते हुए कार्य करने पर विशेष बल दिया तथा यात्रियों को निरंतर उच्च कोटि की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनको पूरी सुरक्षा प्रदान करने तथा उनकी संरक्षित और समयबद्ध यात्रा के लिए किए जाने वाले सभी कार्यकलापों की पूरी जानकारी से अवगत होते हुए इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए I महाप्रबंधक ने इस अवसर पर स्टेशन पर आयोजित होने वाली प्रेसवार्ता में सम्मिलित होकर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया I आज के निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी, श्री लाल जी चौधरी सहित सभी विभागों के शाखाध्यक्ष एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे I

Share this story