रामलीला मैदान में पठकाना प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने किया उद्घघाटन

इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए पूर्व विधायक बब्बू ने कहा की खेल से आपसी सौहार्द,एकता,भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।वही गर्व होता है जब कोई इन्ही खेलो में सफलता प्राप्त कर बच्चे आगे निकलते है,बुलंदियों को छूते है और सबका नाम रौशन करते है।उन्होंने कहा कि मैं युवाओं के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता हूं।
उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगो से अपील करते हुए बच्चो को मोबाइल की बुरी आदत से बचाकर इन खेलो के प्रति जागरूक करके आगे लाने की बात कहीं ताकि खेल को बढ़ावा मिल सके और बच्चो की शारीरिक क्षमताओं का निखारा जा सके।उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की भी खुशी है कि यह मैच जिस रामलीला ग्राउंड में हो रहा है उसको सुंदरीकरण करवाने का अवसर उन्हें मिला था और आज पूरा नगर इस ग्राउंड में रामलीला देखने का सौभाग्य प्राप्त करता है।
साथ ही यह ग्राउंड बच्चो के खेलने का भी एक उचित माध्यम बना है।उद्घघाटन मैच में सैय्यदबाडा क्रिकेट क्लब ने मैच का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए निर्धारित 6 ओवरो में 47 रन जोडे वही एसएनबी क्रिकेट क्लब इसके जबाव में मात्र 42 रनों पर ही सिमट गई।मैन आफ द मैच रहे रोहन ने 2ओवर में 3 विकेट लेकर 10 रन बनाए।आयोजक सुमेंद्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर मिथिलेश मिश्रा,रामनिवास मिश्रा,मोनू मिश्रा,संजू अग्निहोत्री,नन्हे मिश्रा,पुष्पेंद्र मिश्रा,संजय तिवारी,उमेश चौधरी,संजय तिवारी,किशन राजपूत,रचित गुप्ता,पुलकित,हर्षित,आकाश आदि सम्मानित जन एवं क्रिकेट प्रेमी रामलीला फील्ड में मौजूद रहे।