श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन लखनऊ में  स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह "सायनारा" का भव्य आयोजन

Grand organization of farewell ceremony "Saynara" of final year undergraduate and postgraduate students at Shri Sharda Group of Institution, Lucknow.
Grand organization of farewell ceremony "Saynara" of final year undergraduate and postgraduate students at Shri Sharda Group of Institution, Lucknow.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में स्नातक एवं परास्नातक सभी संकाय के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के भव्य विदाई समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर विवेक मिश्रा (डीन)श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के कर कमलों से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन द्वारा हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर विवेक मिश्रा ( डीन ) श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस ने कहा कि आज हमारे जो छात्र-छात्राएं अंतिम वर्ष की परीक्षा उपरांत हमसे विदा लेने वाले हैं वह हमसे केवल शैक्षिक गतिविधियों से दूर हो रहे हैं ना कि हमारे अंतर्मन मन से । कॉलेज सदैव उनके साथ है जीवन के किसी मोड़ पर आप सभी छात्र-छात्राएं शारदा ग्रुप से किसी भी कार्य के लिए संपर्क करते हैं, तो हम आपके साथ हैं। संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक , नृत्य एवं संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमो की प्रस्तुति द्वारा छात/छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया।

विदाई की बेला में शिक्षक एवं छात्र सभी अत्यंत भावुक नजर आ रहे थे। सभी ने अपने गुजरे मधुर पल का जिक्र किया।अतिथि के रूप में पधारे श्री अर्जित पांड्या ,सीईओ एवं डायरेक्टर केबल  कॉम नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड एवं सुब्रतो राय डायरेक्टर केबल कॉम प्राइवेट लिमिटेड के साथ  प्रोफेसर विवेक मिश्रा (डीन) श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  ने विभिन्न कार्यक्रमों में  विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेताओं में श्री सौरभ त्रिवेदी मिस्टर फेयरवेल, अभिलाषा मिस फेयरवेल,अभय मिस्टर हैण्सम, आकांक्षा मिस गार्जियस , तौहीद स्टार आफ़ द इव चयनित हुए। कार्यक्रम में कालेज प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों एवं छात्र/ छात्राओं की उपस्थिति प्रभूत मात्रा में रही। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Share this story