Twitter पर सुझाया गया kisan andolan को सुलझाने का फार्मूला

Twitter पर सुझाया गया kisan andolan को सुलझाने का फार्मूला

National News Desk --किसान किसी भी कीमत पर कृषि कानून को वापस लिए जाए बिना वापस लेने पर सहमत नहीं है आजाद किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के हरजिंदर सिंह टांडा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से बात करते हुए कहा है कि हम किसी भी कीमत पर सरकार के किसी भी फार्मूले को बिल्कुल नहीं मानेंगे और केवल एक विकल्प है कि जो नया कानून बनाया गया है किसानों के लिए उसको पूरी तरीके से वापस लिया जाए तभी यह किसान आंदोलन खत्म हो पाएगा।


बुला रही है जिसमें 5 दिसंबर को भी किसान विज्ञान भवन में पहुंच रहे हैं लेकिन सरकार एक तरफ वार्ता कर रही है और किसानों की जो भी दिक्कत है उसको दूर करने के लिए कानून में संशोधन करने के लिए भी वादा कर रही है लेकिन किसानों के जितने भी संगठन हैं उसमें से कई बार तक भी कर रहे हैं साथ में उनका यह भी कहना है कि किसान किसी भी कीमत पर सरकार द्वारा दिए जा रहे जो भी वादे किए जा रहे हैं उसको किसी भी तरीके से नहीं मानेगा और वह अमेंडमेंट किसी कीमत पर नहीं चाहते वह चाहते हैं कि सरकार पूरी तरीके से किसान कानून को वापस ले ।




एक tweet मैं कहा गया कि क्या सरकार ऐसा नहीं कर सकती कि पंजाब के किसानों से कह दे कि हम वहां से कोई भी अनाज नहीं लेंगे और इसके लिए प्रदेश सरकार ही जो भी उनसे खरीद करनी है वही करेगी और यह जो कानून पास किया गया वह पंजाब में लागू नहीं होगा ट्विटर पर ट्वीट किया गया है उसमें या सजेशन देते हुए कहा गया है कि अगर ऐसा किया जाता है तो यह सारा ड्रामा यहीं खत्म होगा और राज्य सरकार खासकर के पंजाब की जो भी चाहे वह करें और किसानों की उपज जो देश के अन्य हिस्सों में है वहां से और भी अच्छे अनाज की उम्मीद की जा सकती है।


Share this story