एम डी ऐ एकेडमी के तत्वावधान में  फादर्स डे पर समारोह आयोजित 

A celebration was organized on Father's Day under the aegis of MDA Academy
A celebration was organized on Father's Day under the aegis of MDA Academy
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर एल पाण्डेय)। एम डी ऐ एकेडमी की ओर गोमती नगर पत्रकार पुरम चौराहे के पास सेनको गोल्ड डायमंड शो रूम मे आज फादर्स डे पर एक समारोह का आयोजन किया।सेनको गोल्ड डायमंड शो रूम की मैनेजर और सिनियर पूरी टीम नेसेनको गोल्ड डायमंड शो रूम मे कोहिनूर डायमड टैलेंट शो डांसिंग क्वीन माडलिग एम डी ऐ की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


आये हुए अतिथि सेनको गोल्ड डायमंड शो रूम कोहिनूर के अतिथियो का सम्मान किया गया सभी सम्मानित अतिथि कलाकारों को बुके मोमोटो गिफ्ट सेनको एम डी ऐ कोहिनूर ने सभी को सम्मानित किया वही फादर्स डे सैलिब्रेशन हुआ आये अतिथियों मे अजय पाण्डेय अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव बीजेपी मंडल अध्यक्ष कोहिनूर के उपाध्यक्ष संतोष सैनी पारख व्यापार मण्डल के

अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान एम डी सुमन सैनी  अतिथि दिपक कमल सैनी सभी अतिथियों का सम्मान किया था रीना वर्मा ने बहुत ही सुन्दर ढग से सभी मेहमानों का मन मोहा फादर्स डे पर सभी को कोहिनूर एम डी ऐ सेनको की तरफ से बच्चों और अतिथियों को शुभकामनाएं दी वही सेनको गोल्ड डायमंड शो रूम की पूरी टीम ने कार्यक्रम मे पूर्ण रूप से कार्यक्रम को भव्य स्वागत किया आये हुए मेहमानों का आर्गनाइजर डारेक्टर कौरियोगाफर मोनी मिश्रा ने सभी का बहुत बहुत धन्यवाद दिया सेनको का बहुत बहुत आभार सेनको गोल्ड डायमंड शो रूम के पूरी टीम ने कार्यक्रम को सहयोग दिया मैनेजर शरद वर्मा सीमा वर्मा खुशबू मिश्रा पूरी का बहुत बहुत धन्यवाद।

Share this story