बकरीद के त्योहार में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें:मुर्तजा अली

Follow the guidelines given by the government during the festival of Bakrid: Murtaza Ali
 
Follow the guidelines given by the government during the festival of Bakrid: Murtaza Ali
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ। इमामियाँ एजुकेशन ट्रस्ट के दफ्तर में राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा हुई बैठक जिसमें मुख्य रूप से शराब बन्दी संघर्ष समिती के अध्यक्ष मुर्तजा अली राष्ट्रीय भागीदारी

आनदोलन के राष्ट्रीय संयोजक पी.सी. कुरील इण्डियन नेशनल लीग के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद फहीम सिद्दीकी राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक इमामियाँ एजुकेशन ट्रस्ट सचिव सैय्यद मौलाना अली हुसैन कुमी रिज़वी ने अपने उपस्थित साथियों के साथ कहा मुसलमानों का कोई भी त्योहारो से भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत होती है

खास तौर से ईद और बकरीद के त्योहारों में इसी कड़ी में आगे मोहम्मद आफाक ने कहा कि भारत में मुसलमानों का इतिहास हमेशा मुल्क की तरक्की और खुशहाली कैसे हो इसपे ज़ोर दिया जाता है। इसमें खास तौर से अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए मुसलमानों ने आज़ादी के बाद अरब देशों का रुख इसलिए किया कि हमारे भारत में पाकिस्तान बनने के बाद मुसलमानों ने अरब देश का सफर करके अर्थव्यवस्था को मज़बूती के साथ फिर लौटाया आखिर में सभी उपस्थित साथियों से कहा बकरीद के त्योहार में सरकार द्वारा गाइडलाइन का पालन करें।

Tags