पंडित खेड़ा समग्र विकास समिति का गठन व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Pandit Kheda Comprehensive Development Committee formed and free health checkup camp and blanket distribution program concluded
 
Pandit Kheda Comprehensive Development Committee formed and free health checkup camp and blanket distribution program concluded
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। कृष्णानगर क्षेत्र पंडित खेड़ा में स्थित सौभाग्य मैरिज लान में  आज पंडित खेड़ा समग्र विकास समिति का गठन के उपलक्ष्य में कंबल वितरण व नि: शुल्क जांच शिविर आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 से अधिक लोगो ने निःशुल्क शुगर एवं थायराइड की जांच कराई

और डॉक्टर सुरज प्रताप गिरी ने  फिजियोथैरेपी कर लगभग 150 से अधिक लोगो को लाभान्वित कर जानकारी दी। समिति के गठन के उपरांत जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया।पंडितखेड़ा समग्र विकास समिति गठन में प्रबंधक अरुण शुक्ला,अध्यक्ष विनीत मिश्रा, महासचिव विजेंद्र देव ओझा और मुख्य संरक्षक के रूप में  लवलेश भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सिंह, प्रदीप राज्यपाल, सी एन शुक्ला, उपाध्यक्ष ,अनुज तिवारी आशीष पाण्डेय, आशीष शर्मा,वी.वी. पाल, महामंत्री उमेंद्र पाठक, अनुपम शर्मा,अजय शुक्ला, बी के सिंह संगठन मंत्री नितिन श्रीवास्तव, अमितेश शुक्ल,अशोक यादव, अवधेश यादव संरक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, एस के सिंह, एस एन तिवारी, यमुना शंकर त्रिवेदी संयुक्त मंत्री मंजीत सिंह ,प्रमोद मिश्रा, शिरोमणि त्रिपाठी संगठन सचिव वीरेंद्र तिवारी, अजय सिंह, विपिन विश्वकर्मा आदि लगभग कार्यकारणी में 52 पदाधिकारी सदस्य चुने गए

Tags