आतंक के खिलाफ फ्रांस की बड़ी कार्रवाई एक झटके में 50 आतंकियों को मारा

आतंक के खिलाफ फ्रांस की बड़ी कार्रवाई एक झटके में 50 आतंकियों को मारा

National News Desk -एक झटके में फ्रांस ने 50 जेहादियों को हूरों के पास भेज दिया ।फ्रांस ने मिराज एयरक्राफ्ट से हमला करते हुए फ्रांस के माली में एयर स्ट्राइक के दौरान 50 आतंकियों को मार गिराया है फ्रांसिस समय पूरे देश में कट्टरपंथियों को निशाने पर लेकर उनका खात्मा कर रहा है फ्रांस ने पहले भी कह दिया था कि अब डर और भय दूसरे वर्ग में दिखेगा और इस बारे में जानकारी देते हुए फ्रांस के मिनिस्टर ने कहा है कि अब जो भी कार्रवाई कट्टरता पर है उस पर करारा प्रहार किया जाएगा और अभी तक 50 आतंकियों को जो मारा गया है।



अलकायदा के साथ में उनका नेटवर्क था और धीरे-धीरे ट्रांसफर वह जड़े जमा रहे थे जैसे कि देखा जा रहा है कि पूरे विश्व में आतंकियों के खिलाफ एक साथ होनी शुरू हो गई है और इसी बीच में आतंकियों के खिलाफ भी शुरू हो गई है फ्रांस के वियना में आतंकियों ने फायरिंग करते हुए जिस तरीके से मुंबई में की गई थी उसमें 7 लोगों को मार दिया है मतलब साफ है कि पूरे विश्व में आतंकियों का नेटवर्क एक तरीके से एक्सपोज हो रहा है और सारे देश एकजुट होकर इस में से कुछ मुस्लिम देश जो कट्टरपंथी देश हैं उनका समर्थन के बल और आस्ट्रेलिया जैसे देशों को नहीं मिला है बाकी सारे देश एक साथ हैं और आतंकियों के साथ में लड़का रातन का पूरे विश्व से खात्मा करना चाहते हैं।

Share this story