एल.पी.सी.सहारा स्टेट्स में फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल डिबेट
 

Frank Anthony Memorial Debate in LPC Sahara States
Frank Anthony Memorial Debate in LPC Sahara States
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। सी.आई.एस.ई. नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल डिबेट कंपटीशन -2024 का आयोजन लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट्स में किया गया , जिसमें जूरी मेंबर के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो- वाॅयस चांसलर प्रोफेसर मनुका खन्ना व श्रुति केसरवानी तथा  जाॅय चौधरी और नम्रता बहादुर  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही ।
 माउंट कार्मल कॉलेज की खुशी मनूचा और जुनेरा जफर विजेता और श्री राम मिलेनियम स्कूल नोएडा के अभय भूषण और नमन सोनपार उपविजेता रहे । जुनेरा जफर और नमन सोनपार श्रेष्ठ वक्ताओं में रहे । इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी एवं शिक्षक-  शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।

Share this story