कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों के लिए एन0सी0ई0आर0टी0 (NCERT) नई दिल्ली द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन SWAYAM कोर्स प्रारम्भ - डॉ0दिनेश कुमार
लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि SWAYAM का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मानसिक स्तर को और प्रभावशाली तथा सक्रिय बनाना है। SWAYAM के अन्तर्गत 22 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक एन0सी0ई0आर0टी0 ( NCERT) द्वारा कक्षा 11-12 के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध रहेगा। इस कोर्स में नामांकन का समय 15 अप्रैल से 1 सितम्बर 2024 रहेगा।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि कोई भी शिक्षक/शिक्षिका,व अभिभावक भी इन पाठ्यक्रमों के उद्देश्य एवं पढ़ाने का तरीका समझने के लिए ऑनलाइन कोर्स से जुड़ सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कक्षाओं के कुल 28 भाग होंगे जिनमें कक्षा 11-12 स्तर के रसायन विज्ञान,भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान,व्यावसायिक अध्ययन, समाज शास्त्र,गणित,भूगोल,अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान,अंग्रेजी,लेखाकार (एकाउंटेंसी),आदि सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषयों के सभी भागों को कवर किया जाएगा।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह द्वारा लखनऊ मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षको को उपरोक्त कोर्स से अधिक से अधिक हितधारकों को जोड़ने व प्रेरित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त ऑनलाइन कोर्स द्वारा कक्षा 11-12 के छात्र छात्राओं को अपने अपने विषयों के सभी पक्षों की तैयारी के नए नए तरीके सीखने को मिलेंगे, कक्षा 11-12 के छात्र छात्रा ,शिक्षक शिक्षिका ,अभिभावक उपरोक्त कोर्स में नामांकन करने के लिए वेबसाइट https://swayam.gov.in पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,अथवा गूगल प्लेस्टोऱ से swayam एप्प डाऊनलोड करते हुए कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है और नामांकन कर ऑनलाइन कोर्स किया जा सकता है, जिसका लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.swayam.app
है
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा इण्टर स्तर के उपरोक्त ऑनलाइन कोर्स से जुड़कर जहां एक ओर अधिक से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं लाभान्वित होंगे वहीं अभिभावक भी अपने पाल्यों के लिए उनके द्वारा लिए गए विषयों में आगामी अच्छी संभावनाओं से रूबरू होंगे।