शारदा लान में रविशंकर महराज की शिव महापुराण कथा 21 से
 

Shiv Mahapuran story by Ravi Shankar Maharaj from 21st in Sharda Lawn
Shiv Mahapuran story by Ravi Shankar Maharaj from 21st in Sharda Lawn
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। शिव पूजन का पावन मास सावन में समाज में सुख शांति व समृद्धि के पवित्र भाव से सवा लाख पार्थिव पूजन के साथ  पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया के पीठाधीश्वर श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई की शिव महापुराण कथा का आयोजन गोण्डा में बड़गांव पुलिस चौकी के निकट स्थित शारदा मैरिज लान में रविवार 21 जुलाई से किया जा रहा है। आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए बुधवार को पंचवटी आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर महराज की विशिष्ट उपस्थिति एवं  आयोजन संयोजक संदीप मेहरोत्रा की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक में व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।


 बैठक में आयोजन के सन्दर्भ में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के मण्डल प्रभारी  संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि शिव पूजन के लिए श्रावण मास सबसे पवित्र माना जाता है। नगर के शिवभक्तों के कल्याण के लिए सवा लाख पार्थिव पूजन के साथ प्रख्यात विद्वान संत व पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया के पीठाधीश्वर स्वामी श्री रविशंकर जी महराज द्वारा शिव महापुराण कथा का विशेष आयोजन बड़गांव पुलिस चौकी के निकट शारदा मैरिज लान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार 21 जुलाई को सायं गुरु जी के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 22 जुलाई को प्रातः 8 बजे विनोद टाकीज गोलागंज से उज्जैन के नाग चन्द्रशेखर ग्रुप के शिवभक्त कलाकारों द्वारा भव्य कलश यात्रा के बाद 22 से  28 जुलाई तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से कथा व्यास स्वामीजी द्वारा कथा एवं प्रवचन किया जाएगा। 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से पूर्णाहुति यज्ञ एवं अपराह्न में भंडारे का आयोजन किया गया है। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी व संतोष सोनी दम्पति होंगे। 
तैयारी समिति की बैठक में रमेश गुप्ता, सूर्य प्रकाश सोनी, शैलेन्द्र गुप्ता, दीपेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र सोनी, आनन्द मिश्रा आदि प्रमुख आश्रम परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Share this story