Fiber to home FTTH से जुड़ेंगे 100000 गाँव जानिए क्या है FTTH ?

Fiber to home FTTH से जुड़ेंगे 100000 गाँव जानिए क्या है FTTH ?

Indian prime minister narendra modi aatmnirbhar bharatआत्मनिर्भर भारत की तरफ भारत लगातार कदम बढ़ा रहा है |फाइबर तू होम योजना के तहत ग्राम पंचायतों को फाइबर कनेक्टिविटी से इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जा रहा है भारत सरकार का प्रयास है की भारत के ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी हो और पूरे भारत को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जा सके |


इस बारे में लोगों द्वारा ख़ुशी व्यक्त की जा रही और कहा जा रहा है की इस माध्यम से सारे पेट्रोलियम गैस इलेक्ट्रिसिटी आरटीओ सारे टैक्सेज को भी एक साथ डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाना चाहिए |

गाँव के पंचायत और ब्लाकों को केबल फाइबर नेट से जोड़ा जा रहा है इससे लोगों को आसानी से अपने गाँव में ही वह सारी सुविधाएँ मिल जाएंगे जिसके लिए सरकारी विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे |

FTTH क्या है ? (what is FTTH full फॉर्म)

FTTH what is FTTH full फॉर्म फाइबर टू होम के तहत इंटरनेट की स्पीड काफी तेज हो जाती है और एक जगह से दूसरे जगह तक डाटा भेजने में काफी आसानी और सेकेंडों में ही डाटा एक जगह से दुसरी जगह तक पहुंच जाता है |

Share this story