सभी धर्मो का पूरा सम्मान सी.एम.एस की विचारधारा में शामिल है: प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रबन्धक, सी.एम.एस.

Full respect for all religions is embedded in the ideology of CMS: Prof. Geeta Gandhi Kingdon, Manager, CMS.
Full respect for all religions is embedded in the ideology of CMS: Prof. Geeta Gandhi Kingdon, Manager, CMS.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर एल पाण्डेय)। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा 2 से 4 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय धार्मिक समन्वय सम्मेलन फाबाद कैम्पस द्वारकानपुर रोड ऑडिटोरियम होने लक्ष्य हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य 'विभिन्न धमाका आज सी.एम. एस. विश्व एकता के महान लक्ष्मीरिक पूरे समाज जाविकिन्न म के बीच समन्वय स्थापित कम प्रतिभा हेतु इजिप्टा मेसिनक लेबनान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से विहै। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन विलम्बी व न्यायविद आडिटोरियम पधारे हैं। देश-विदेश से पचारी इने से विद्वान विचारक, दार्शनिक, सकिएस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों सामुहस्तियों ने आज महाराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्‌द्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की।

प्रेस कान्फ्रेन्स में देश-विदेश से पधारे विद्वजनों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्याय प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी. एबारे विद्वजनों का हार्दिक स्वास ही सम्पूर्ण समाज में सर्वधर्म समभाव का अलख जगा रहा है। सभी धर्मा की पूसी एम.एस. अपनी स्थापना के समार में शामिल है। सी.एम.एस. का मानना है कि धार्मिक एकता से ही हृदयों की एकता स्थापि सीएमएस की विचारधारमरसता का वातावरण बनेगा। प्रो.

किंगडन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन सम्पूर्ण विश्व समाज में एकता, शान्ति व सौहार्द का वातावरणय स्थापित करने में सहायक होगा। इस अवसर पर विश्व समाज में एकरते हुए देश-विदेश से विद्वानों व विचारकों ने एक स्वर से कहा कि धर्म विवाद का नहीं वरन् संवाद का विषय है और इस सत्य से बच्चों को अवगत कराना आज समय की माँग है। यह सम्मेलन विश्व के विभिन्न धर्मों के बीच संवाद कायम कर समाज में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है।

इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिभागी विद्वजनों में न्यायमूर्ति डा. आदिल ओमर शरीफ, डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कन्स्टीट्यशनल कोर्ट ऑफ इजिप्ट, डा. डेविड रिस्ले, विचारक, अमेरिका, डा. सैली हम्मूद, विचारक, लेबनान, भृगु पीठाधीश्वर पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज, राष्ट्रीय संयोजक, भारतीय सर्वधर्म संसद, मौलाना ए आर शाहीन कासमी, जनरल सेक्रेटरी, वर्ल्ड पीस आर्गनाइजेशन, नई दिल्ली, श्री परमजीत सिंह चंडोक, चेयरमैन, गुरुद्वारा श्री बांग्ला साहेब, नई दिल्ली, आचार्य विवेक मुनि जी महाराज, फाउण्डर, आचार्य

सुशील मुनि मिशन, फादर सेबेस्टियन कोलीथानम, डायरेक्टर, कुष्ठ नियंत्रण एवं उन्मूलन समिति, श्री मराजबान नारीमन जायवाल, जोरास्ट्रियन पारसी सोसाइटी, सुश्री नाजनीन रूहानी, सेक्रेटरी जनरल, नेशनल स्पिरिचुअल असेम्बली ऑफ बहाईज, नई दिल्ली, आदि प्रमुख हैं।

सम्मेलन की संयोजिका एवं सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने सम्मेलन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'वी बिलांग फॉर पीस मेकिंग' थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा की जायेगी जिनमें 'रिलीजन एण्ड पीस', 'रोल ऑफ रिलीजियस इन्स्टीट्यूशन इन प्रमोटिंग सोशल एण्ड इकोनॉमिक डेवलपमेन्ट', 'द इम्पॉवरमेन्ट ऑफ यूथ टु बी एजेन्टस हू प्रमोट रिलीजियर हार्मनी' आदि प्रमुख हैं। सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सम्मेलन का रंगारंग उ‌द्घाटन आज अपरान्हः 4.00 बजे कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। श्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। विद्वजनों की परिचर्चा का शुभारम्भ 3 अगस्त, शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से होगा।

Share this story