गाजीपुर पुलिस ने लपिनोज पिज्जा स्टोर में चोरी करने वाला एक शातिर चोर किया गिरफ्तार
 

Ghazipur Police arrested a vicious thief who stole from Lapinoz Pizza Store.
Ghazipur Police arrested a vicious thief who stole from Lapinoz Pizza Store.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ).थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 26.04.2024 को सेक्टर 17 इन्दिरानगर जंगल रोड के पास से लपिनोज पिज्जा स्टोर में चोरी करने वाले एक शातिर चोर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान भी बरामद किया गया।


थाना स्थानीय पर दिनाँक 23/04/2024 को वादी मुकदमा  रिपुन्जय द्विवेदी पुत्र  बृजकिशोर द्विवेदी HR Manager की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 22.04.024 समय सुबह 6.00 बजे से 7.00 के बीच स्टोर के अन्दर घुसकर रखे हुए सेफ लाकर से लगभग 45000 रू चोरी कर लेनेके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0167/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचनातंत्र व सीसीटीवी फुटेज आदि का सहारा लेते हुए पुलिस बल द्वारा अभिसूचक के बताये गये स्थान पर पहुँचे और अभिसूचक संदिग्ध की तरफ इशारा करके चला गया। पुलिस बल द्वारा एक बारगी दबिश देकर घेर घारकर मौके पर ही पकड़ लिया गया।

नाम पता पूछने पर अपना नामसंदीप कुमार गौतम पुत्र रामप्रकाश गौतम निवासी म0न0 212 ग्राम बैना टिकरहार पंडरी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी हालपता पानी गाँव सेक्टर 09 इन्दिरानगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष बताया तथा भागने का कारण बताया कि साहब मैने दिनाँक 22.04.2024 को लपिनोज पिज्जा स्टोर में जिसमें मैं करीब 02 साल पहले किचन इंचार्ज के रूप में काम करता था उस शाप की एक चाभी मेरे पास थी जिसका प्रयोग करके मैने ताला खोलकर दुकान के अन्दर रखे सेफ (लाकर) व सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को चुरा लिया था।

सेफ को काटकर उसमें मौजूद 44800/- रूपया निकाल लिया था, साहब मैं एवीटर गेम खेलता हैं जिसमें मैने करीब 50000/- रूपया हार गया था जिसको जमा करने के लिए मैने यह चोरी की थी और चोरी से मिले पैसे में से 41600/- रूपया अपने कोटेक महेन्द्रा बैंक के खाते में दिनांक 25.04.2024 को मुंशीपुलिया स्थित ब्राँच में जाकर जमा किया था शेष पैसो में से 1500/- रूपया बचा हुआ है। अभियुक्त से सेफ (लाकर), डीवीआर व चाभी के बारे में पूछा गया तो चाभी निकालकर दिया तथा सेफ (लाकर) व डीवीआर आगे आगे चलकर जंगल रोड पर स्थित माडल शाप के पीछे कूड़े के ढेर से बरामद कराया। अभियुक्त संदीप कुमार गौतम उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 06.30 बजे पुलिस हिरासत लिया गया, जिनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story