लखनऊ में ग्लोबल अवॉर्ड्स ऑफ यूपी एवम ग्लोबल रनवे फैशन वीक का अयोजन किया गया
, स्पेशल डिग्नेट्रीज में श्री राजेश प्रताप सिंह जी विशेष सचिव कार्मिक , श्री रत्नेश सिंह जी फाइनेंस डायरेक्टर गंगा नदी संरक्षण , रूचिता चौधरी जी आई पी एस , श्रीमती अर्चना गहरवार जी आईएएस, श्री प्रदीप सिंह जी राजपत्रित अधिकारी , डीएसपी विनोद कुमार सिंह जी , श्री अनिल सिंह जी ,श्री संजय सिंह जी पीइसओ माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने अपना बहुमूल्य समय कार्यक्रम को दिया । कार्यक्रम में मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर सैफ , डॉक्टर शशिधर पांडे , डॉक्टर नुपुर , बिजनेस डेवलपमेंट में राहुल अवस्थी , पर्यावरण सेवा में अरविंद चित्रांश , एजुकेशन में पल्लवी सिंह जी , विज्ञान में जीतू शुक्ला जी ,फैशन जगत में कीर्ति राठौर जी , मीडिया में संतोष शर्मा , शरीफ उजैर , पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर राम चैत चौधरी ,फिटनेस में अमन कालरा जी , वूमन इंपावरमेंट एवम सोशल वर्क में उषा विश्वकर्मा जी , आराधना सिंह जी , डॉक्टर रूबी राज सिंह जी ,
मधु बनर्जी ,प्रतीक शाही जी , सिक्योरिटी में सत्यम पांडे एवम वर्षा पांडे , इवेंट में पुलकित मिश्रा , हेल्थ केयर में संदीप मिश्रा , स्किन केयर में बायोडेर्मा, एंकरिंग में आरजे राहुल ,परफ्यूम में सुगंध एसेंस से हरशीन कौर एवम मानसी गुप्ता , बेस्ट इंटरनेशनल ट्रांसपोर्टेशन एंड शिपिंग कंपनी ऑफ़ इंडिया का अवार्ड श्री टी कृष्णा गौड़ ईगल स्पीड लॉजिस्टिक्स से ,कास्टिंग में मो सैफ ,हॉस्पिटालिटी में बेस्ट जीएम मानस मैटी जी ,इनफ्लुएंसर में मयंक मिश्रा , सनी यदुवंशी , सोनम वरमानी ,कोमल सिंह , हरी दुबे , विशु यादव , सागर केडी , जेनी ठाकुर , साहिल गंभीर एवम ट्विंकल गंभीर , चिराग राना,शुभम विश्वकर्मा ,प्रज्ञांश गुप्ता , खुशी , परी सिंह , एंकर जैन , जोमैटो वाला शायर एवम अन्य सम्मानित किए गए । कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में श्री अनिल रस्तोगी जी , श्री अनिरुद्ध दावे जी , ट्विंकल कपूर ने अपना महत्वपूर्ण समय दिया। कार्यक्रम में सनी मिश्रा के डायरेक्शन एवम कोरेग्राफर हर्षवर्धन
,निलोफर मेमन की देख रेख में फैशन डिज़ाइनर अंशुल मिश्रा , अब्दुल लतीफ , पूर्णिमा दीक्षित ,संजीव सिंह , मंताशा कादिर , शाजिया कादिर , आराधना व अर्पिता की टीम डिजाइनर्स के परिधानों में इंटरनेशनल एवम नेशनल मॉडल्स ने ग्लोबल रनवे फैशन वीक में रनवे पर जलवा बिखेर दिया । फैशन शो में सुकृति , शालू , इशिता , पूर्णिमा , अभिनीत एवम प्रिया ने शोस्टॉपर के रूप में भागीदारी की , वही स्पेशल वॉक में रितिका ने भी सबका दिल जीत लिया । स्लम एरिया के बच्चों का फैशन राउंड एक यूनिक कांसेप्ट पहली बार किसी फैशन शो में देखने को मिला । स्पेशल परफॉर्मेंस में वैष्णवी ने सबका दिल अपनी वंदना से जीत लिया
।कार्यक्रम का संचालन रेडियो मिर्ची एंकर आरजे आलोक ने किया ।कार्यक्रम में अभिषेक प्रजापति , ग्रे शेड्स स्टूडियो ,रोहित गुप्ता एवम मानस की फोटोग्राफी ने सबका मन मोह लिया तथा इस कार्यक्रम में एसोसिएट पार्टनर के रूप में सुहैल खान , शहजादी नवाब पठान , प्राग्य एवम टीम के सदस्य अभिषेक मौर्या ,अंकुर मिश्रा , शुभम मिश्रा , साहेब आलम , शिवम प्रकाश , आकाश , प्रभजोत का महवपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम के आयोजक समरेंद्र प्रताप सिंह , जाह्नवी सिंह , तौसीफ अहमद एवम अंशु मिश्रा जी का कहना हैं की इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तरप्रदेश की प्रतिभाओं का सम्मान एवम उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ा कर प्लेटफार्म देना हैं।