गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति का मतदाता जागरूकता गोष्ठी
Voter awareness seminar of Gomti Nagar Public Welfare General Committee
May 18, 2024, 22:37 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).महासमिति के द्वारा दिनांक 18 मई 2024, दिन शनिवार शाम 6:00 बजे अयप्पा मंदिर विनीत खंड 6 जयपुरिया इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट के पीछे एक एक मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
माननीय श्री राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री भारत सरकार प्रत्याशी लखनऊ लोकसभा के 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से विजय हेतु पूजा अर्चना का आयोजन किया गया I हम सभी उनके स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।कार्यक्रम के अंत में सभी को मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई।उक्त अवसर पर बी एन सिंह,अध्यक्ष, राघवेंद्र शुक्ला महासचिव, कर्नल ए एन पांडे अतिरिक्त महासचिव,सी जी नायर,सचिव,संजय निगम,कार्यकारी सचिव,अरुण गुप्ता संगठन सचिव ,नंदिनी मिश्रा,दीपा टंडन,महिला प्रभारी,अभिषेक खन्ना मीडिया प्रभारी,अजय तिवारी प्रचार सचिव सहित सभी खंडों के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।