लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स में वार्षिकोत्सव ‘मोज़ैक’ का भव्य आयोजन

Grand celebration of the annual festival ‘Mosaic’ at Lucknow Public College, Sahara StatesGrand celebration of the annual festival ‘Mosaic’ at Lucknow Public College, Sahara States
 
Grand celebration of the annual festival ‘Mosaic’ at Lucknow Public College, Sahara StatesGrand celebration of the annual festival ‘Mosaic’ at Lucknow Public College, Sahara States

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स में वार्षिकोत्सव ‘मोज़ैक’ का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। पूरे परिसर में उत्साह और सृजनात्मक ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं थिएटर आर्टिस्ट डॉ. अनिल रस्तोगी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य प्रशासिका कांति सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नीरज जैन, सेंट्रल गवर्नमेंट काउंसिल ए.के. सिंह, जनरल मैनेजर शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर-प्रिंसिपल मीना टांगड़ी, हेडमिस्ट्रेस मनीषा कर्टिस, वी.के. शर्मा, संजय प्रताप सिंह, विभिन्न शाखाओं की प्रिंसिपल्स, शिक्षकगण और अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला पेश की, जिसने सभी का दिल जीत लिया। प्रस्तुतियों में ‘चारों युगों की कहानी’, संभाजी महाराज पर आधारित नाटक — संघर्ष से स्वाभिमान तक, योग प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक, अंग्रेज़ी नाटक — Guiding Without Binding और कव्वाली जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा सम्मान समारोह, जिसमें ICSE 2025 परीक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों एवं एक या अधिक विषयों में पूर्णांक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों के अध्यापकों और अभिभावकों को बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।

मुख्य अतिथि डॉ. अनिल रस्तोगी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और विद्यालय के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक स्तर की सराहना की। उन्होंने कहा कि “लखनऊ पब्लिक कॉलेज न केवल अकादमिक उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मंच भी है।”

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुशलता और आत्मविश्वास के साथ किया। पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार की एकजुटता, अनुशासन और प्रतिभा की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिससे यह वार्षिकोत्सव यादगार बन गया।

Tags