पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्ड अर्चरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
जिसमें लगभग २२ प्रदेशों के १८०० प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुरुआत की उद्घोषणा गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक के द्वारा २६ नवंबर की गई थी। प्रतियोगियों की अपने कौशल के प्रति निष्ठा और लगन देखते ही बन रही थी।
इस प्रतियोगिता की मेजबानी गोयल कैम्पस गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल की अध्यक्षता में की जा रही है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा गणेश वन्दना, पंचतत्वों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। रोप स्कीपिंग , फुटबाल जगलिंग, योगा,आर्चरी डेमो डिस्पले उपस्थित अतिथियों एवम दर्शकों के आकर्षण के विशेष केंद्र बने।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने इस प्रतियोगिता को एबीसी से परिभाषित करते हुए (एरो, बो,कंसंट्रेशन) का नाम दिया। चेयरमैन महेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्हों को भेंट करके एवं खिलाड़ियों का स्वागत प्रोत्साहन पूर्ण शब्दों से किया।