गुरु तेगबहादुर की आज के ही दिन आतंकवादी औरंगजेब ने कराई थी हत्या
गुरु तेगबहादुर शहीदी के बारे में आज की पीढ़ी को जानने की आवश्यकता जिससे उन्हें पता हो किस तरह से मुस्लिम आतंकी भारत आये

गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस
आज के ही दिन गुरु तेग बहादुर का शाहिद दिवस है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन आतंकवादी औरंगजेब के सामने घुटने नही टेके ।
गुरु तेग बहादुर का भारत देश ऋणी है जिन्होंने हिन्दू धर्म।औरकाशमीरी पंडितों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी औरंगजेब के सामने नही झुके । गुरु तेग बहादुर के सम्मान में ही दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारा है ।आज लोग गुरु तेग बहादुर के शहीद दिवस मनाया जाता है ।
Tweets में trending tweet of India मे लोग आज गुरु तेग बहादुर के सम्मान में tweet करके अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
आज देश के लोगों को समझने कि जरूरत किस तरह से मुग़ल आतंकियों ने देश मे जबरन लाखों लोगों का तलवार के बल पर धर्म परिवर्तन कराया और जिन्होंने अपना सम्मान नही बेचा उनका कत्ल कर दिया गया ।
#GuruTeghBahadur और #Aurangzeb एक साथ trending में है ।
लोगों द्वारा नाराजगी इस बात किभी जताई जा रही है कि करोड़ों रुपये हुमायु के मकबरे पर खर्च कर के लाइटिंग कराई जाती है औरंगजेब के मकबरे पर खर्च किये जाते हैं लेकिन 800 साल पुराने मंदिरों पर नही खर्च किये जाते हैं ।
This is ridiculous @ASIGoI. You have crores of rupees to light up Humayun's tomb in Delhi or to spruce up Aurangzeb's 'coronation site', but you can't spend money on security of 800 year old temples? @prahladspatel @MinOfCultureGoI @pspoffice https://t.co/cCjeEscudu
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) November 24, 2020
गुरु तेगबहादुर के बलिदान को याद किया जा रहा है औरंगजेब ने जनसामान्य के बीच गुरु तेग बहादुर का सार कलाम करा दिया था ।
Remembering Guru Teg Bahadur Ji on his martyrdom day.
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) November 24, 2020
On this day he was publicly beheaded on the orders of terrorist Aurangzeb for refusing to convert to Islam. His bravery & sacrifice to defend Bharat's Hindu civilisation will always inspire the coming generations.
Tribute🌺🙏 pic.twitter.com/GelRPvTwan