गुरुकुल विद्यापीठ नगर रोड गड़वार बलिया ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जिसका मुख्य थीम स्वर्णिम भारत विरासत और विकास रहा

Gurukul Vidyapeeth Nagar Road Gadwar Ballia celebrated the 76th Republic Day with great pomp, the main theme of which was Golden India Heritage and Development
 
Gurukul Vidyapeeth Nagar Road Gadwar Ballia celebrated the 76th Republic Day with great pomp, the main theme of which was Golden India Heritage and Development
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।26 जनवरी 2025 भारत का 76वां गणतंत्र दिवस है जो 1950 में इस दिन देश के गणतंत्र में परिवर्तित होने का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण त्योहार रहा है  जैसा कि हम इस महत्वपूर्ण गणतंत्र दिवस को एक जश्न की तरह मानते हैं हम अपने संस्थापकों की दृष्टि , संघर्ष और बलिदान का  सम्मान करते हैं और उन महान व्यक्तियों जिन्होंने भारत के वृद्धि और विकास में योगदान दिया

उनके हम आजीवन कृतज्ञ रहेंगे मुख्य  अतिथि श्री सौरव कुमार जी ( अध्यक्ष - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश)  साथ मे  माननीय निदेशक श्रीमान रोहित श्रीवास्तव एवं सम्मानित प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती ज्योत्सना तिवारी के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर आदर्श शिक्षण संस्थान के संस्थापक श्रीमान जयप्रकाश वर्मा की गरिमा में उपस्थिति रही


उक्त अवसर पर बच्चों ने पंजाबी लोक नृत्य , कविताएं ,भाषण और समूह गायन में देशभक्ति गीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये उद्घोषक के रूप में हमारे प्रतिभाशाली शिक्षक श्रीमान आर्यवीर प्रताप सिंह एवं शिक्षिका श्रीमती ममता यादव ने अपने उद्बोधनों द्वारा कार्यक्रम को संचालित कराया


 अंत में प्रबंध निदेशक महोदय श्रीमान रोहित श्रीवास्तव ने अपने ज्ञानमयि शब्दों से बच्चों को संबोधित किया तथा अद्भुत उत्सव के लिए हमारे विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ तथा प्यारे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित बधाइयां प्रेषित की। 
जय हिंद!!

Tags