गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं गुरु के मायने: खोसला
भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कहा कि गुरु जरूरी नहीं कि वह धार्मिक हो इंसान अपना गुरु किसी को भी बना सकता है जिसे उसे अपने जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला जनकल्याण के लिए खोसला ने बताया कि आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को अषाढ़ गुरु पूर्णिमा है इसी दिन तथागत बुद्ध ने अपना पहला धम्म उपदेश सारनाथ वाराणसी में पांच भिक्षुओं कौडिन्य , भदीय, अस जी, बप्प, महानाम को दिया था तबसे इस पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है।
इसी दिन से वर्षा वास का प्रारंभ हो जाता है बौद्ध भिक्षु तीन महीने एक स्थान में रहकर विद्या अध्ययन करते हैं। हमें भी उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए जो आज एक कहना नहीं चाहिए ढोंगी गुरु बहुत ज्यादा चर्चा में है उन सब से बच के रहना चाहिए गुरु बनाने से पहले हमें अपने अंदर आत्मा से जब तक आवाज ना आए तब तक गुरु धारण नहीं करना चाहिए एक बार फिर गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।