हरदोई के चार थानों का स्थान अव्वल

Hardoi's four police stations ranked first
 
Hardoi's four police stations ranked first

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।माह नवम्बर – 2024 में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS+HELPLINE) में प्रदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप-10 थानों की सूची में जनपद हरदोई के चार थानों को स्थान प्राप्त हुआ।

हरदोई द्वारा समय-समय पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को निर्देश निर्गत किये जाते हैं जिससे पीड़ित/शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल एवं उनके साथ अच्छा व्यवहार कर गुण-दोष के आधार पर जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये।

चूँकि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का एक निश्चित समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है, पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदभों की जांच हेतु जाँचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्वक जाँच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाती है ।

जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर शासन एवं पुलिस अधिकारियों के स्तर से प्राप्त संदर्भों का गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु निरन्तर उच्चाधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण करते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाता है। इसी के फलस्वरुप माह नवम्बर 2024 में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS+HELPLINE) में प्रदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप-10 थानों की सूची में जनपद हरदोई के चार थानों को स्थान प्राप्त हुआ है।

Tags