बलरामपुर के स्वदेशी मेले में स्वास्थ्य सेवाओं की धूम: सीएमओ ने किया स्टॉल का निरीक्षण

Health services in full swing at Balrampur's Swadeshi fair: CMO inspects stalls
 
Health services in full swing at Balrampur's Swadeshi fair: CMO inspects stalls
बलरामपुर। बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। उन्होंने स्टॉल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की और आम जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

hhu

सीएमओ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

निरीक्षण के दौरान डॉ. रस्तोगी ने स्टॉल पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले हर आगंतुक को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रभावी ढंग से दी जाए। उन्होंने विशेष रूप से इन विषयों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा:

  • सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं

  • टीकाकरण कार्यक्रम

  • तंबाकू नियंत्रण जागरूकता

  • स्वच्छता अभियान

  • निःशुल्क जांच सेवाएं

डॉ. रस्तोगी ने सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी लाभार्थी बिना आवश्यक जानकारी प्राप्त किए स्टॉल से वापस न जाए।

uiyu

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि स्वदेशी मेले जैसे बड़े आयोजनों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना संभव हो रहा है। उन्होंने स्टॉल पर उमड़ी जनता की भीड़ देखकर प्रसन्नता जाहिर की और तैनात टीम के कार्यों की सराहना की।

ui9uh

निरीक्षण के समय, बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परामर्श, मुफ्त जांच और दवा वितरण जैसी आवश्यक सेवाओं का लाभ लेते नजर आए। डॉ. रस्तोगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है और विभाग इस दिशा में निरंतर सक्रिय रूप से प्रयासरत है।

Tags