जुगगौर ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र को सुदृढ़ करने हेतु उच्च प्रशासन तत्पर

Higher administration ready to strengthen Juggaur Rural Health and Training Center
Higher administration ready to strengthen Juggaur Rural Health and Training Center
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के अन्तर्गत आनेवाला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण जुगगौर स्थित  केंद्र ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध  कराता है , साथ ही  यहाँ MBBS ,PG एवं  नर्सिंग छात्रो को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। माह के प्रथम सप्ताह में विशेषज्ञ क्लीनिक की भी व्यवस्था है।
इन सभी सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए हेतु जुगगौर में नई इमारत का निर्माण कार्य हो रहा है,यहां इनटर्नस एवम  पी जी डाक्टर्स के रहने की  व्यवस्था भी की जा रही है।
  शुक्रवार को स्वयं निदेशक  प्रो0सी0एम0सिंह द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया यथोचित निर्देश दिए।
संस्थान ग्रामीण स्वास्थ्य एवम प्रशिक्षण केंद्र मे सक्रिय रूप से महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन करता है,विशेषकर महिलाओं और बच्चो के स्वास्थ्य एवं संरक्षण के अन्तर्गत जागरूकता हेतु प्रतियोगिताऐ और कार्यक्रम आयोजित कर्ता है।

Share this story