उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा को दी बधाई

Higher Education Minister Yogendra Upadhyay congratulated 'Player of the Tournament' Deepti Sharma
 
Higher Education Minister Yogendra Upadhyay congratulated 'Player of the Tournament' Deepti Sharma

आगरा/लखनऊ, 03 नवम्बर 2025:  उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा को उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे।

दीप्ति शर्मा का सम्मान

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने दीप्ति शर्मा के माता-पिता और परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दीप्ति ने अपनी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने दीप्ति शर्मा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:दीप्ति शर्मा पूरे देश का गौरव हैं, जिनकी उपलब्धि ने आगरा ही नहीं, पूरे भारत का मान बढ़ाया है। ऐसी प्रतिभाशाली बेटी आगरा की धरती से निकली हैं, यह हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा का विषय है।" उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को लगातार प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत है, ताकि प्रदेश की बेटियाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

Tags