हिंदी दिवस पखवाड़ा 14 सितंबर 2024 सें वासंती पार्क योग केंद्र पर मनाया जा रहा है
 

Hindi Diwas fortnight is being celebrated at Vasanti Park Yoga Center from 14 September 2024
Hindi Diwas fortnight is being celebrated at Vasanti Park Yoga Center from 14 September 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ. भरत राज सिंह ने अपनी हिंदी में लिखित सुपरब्रेन योग और ध्यान की पुस्तक का वितरण हिंदी प्रचार और प्रसार और अच्छे स्वास्थ्य के लिए किया । इस कार्यक्रम में सुश्री अर्चना सिंह, श्रीमती सुनैना सिंघल, श्रीमती पूर्णिमा दीक्षित, श्री एस.बी.एल. मेहरोत्रा आदि ने वासंती पार्क योग केंद्र पर प्रतिभाग किया 

सभी उपस्थित लोगों ने हिंदी दिवस पखवारा 14 से 21 तक हिंदी सप्ताह मनाने का निश्चय किया।सभी की जानकारी के लिए यह पुस्तक 7 विदेशी भाषाओं में अनुवादित है और पिछले माह    13 अगस्त 2024 को माननीया उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा लोकार्पित की गई।


यह पुस्तक हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसका वितरण हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया है। इस पुस्तक के माध्यम से लोगों को हिंदी भाषा के महत्व और इसके प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की जा सकती है।हमें उम्मीद है कि यह पुस्तक हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी और लोगों को हिंदी भाषा के प्रयोग के लिए प्रेरित करेगी।

Share this story