ऐतिहासिक घोषणा: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 'विश्व स्तरीय रविदास अखाड़ा' गठन को दी मंजूरी

हरिद्वार। दिनांक अक्टूबर 2025। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के अनुयायियों के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवशाली घोषणा की गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने विश्व स्तरीय रविदास अखाड़ा के गठन को अपनी सहमति प्रदान कर दी है। यह घोषणा हरिद्वार, बहादराबाद स्थित सरदार फार्म हाउस में देवभूमि उत्तराखंड के शिरोमणि संत गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित हजारों अनुयायियों के समक्ष की गई।
कुंभ मेले में शाही स्नान का अधिकार
श्री महंत रवींद्र पुरी ने गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और वाणियों से प्रभावित होकर न केवल विश्व के सबसे बड़े 'रविदास अखाड़े' के गठन की घोषणा की, बल्कि आगामी कुंभ मेले में रविदास अखाड़े को शाही स्नान करने की योजना को भी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
श्री महंत रवींद्र पुरी ने आगे कहा कि आगामी कुंभ मेले में रविदास अखाड़े को जूना अखाड़े तथा निरंजनी अखाड़ा परिषद के साथ शाही स्नान कराया जाएगा। इस घोषणा पर उपस्थित हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्री महंत रवींद्र पुरी जी का विशेष आभार व्यक्त किया।
दुष्यंत गौतम के नेतृत्व में नए कीर्तिमान
शिरोमणि संत गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री आत्माराम परमार (गुजरात सरकार के पूर्व विधानसभा स्पीकर) और महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए श्री महंत रवींद्र पुरी जी का हृदय से आभार प्रकट किया।उन्होंने बताया कि दुष्यंत गौतम जी (विश्व महापीठ अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव) के दूरदर्शी नेतृत्व में महापीठ हर रोज नए-नए आयाम और विशेष सफलताएं प्राप्त कर रहा है।
इस विशेष मौके पर प्रमुख रूप से महापीठ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र कुमार, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष किशन लाल सिंह, हरियाणा से राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुनील दास, पीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित हजारों की संख्या में अनुयायी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
